Bihar News: बिहार के वैशाली जिले में एक युवक ने पत्नी पर सरकारी नौकरी मिलने के बाद उसे और अपनी बेटी को छोड़ने और अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है. युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पति का दावा है कि, उसने मां के गहने बेचकर पत्नी को पढ़ाया और नौकरी दिलाई, लेकिन अब पत्नी साथ नहीं रहना चाहती. पत्नी और प्रेमी का आपत्तिजनक वीडियो मिलने और ससुराल से धमकी मिलने की बात भी सामने आई है. मामला पुलिस जांच में है.
मां के गहने बेचकर पढ़ाया
पीड़ित युवक पंकज कुमार साह के मुताबिक, उसकी शादी 10 फरवरी 2020 को पूजा कुमारी से हुई थी. उसने अपनी मां के गहने बेचकर पत्नी की पढ़ाई पूरी कराई और फायर ब्रिगेड विभाग में सरकारी नौकरी दिलवाई. नौकरी के लिए ट्रेनिंग के दौरान पूजा की पोस्टिंग बिहटा में हुई, जहां उसका अफेयर साथी फायरमैन राहुल से शुरू हो गया. राहुल आरा जिले का रहने वाला है लेकिन, उसकी पोस्टिंग सहरसा जिले में है.
घर से निकालने का भी आरोप
पंकज साह की माने तो, उनकी एक बेटी है, जिसका जन्म 7 मार्च 2021 को हुआ था और अब वह साढ़े चार साल की है. जब पंकज अपनी पत्नी से मिलने सुपौल के त्रिवेणीगंज (जहां पूजा की पोस्टिंग है) गया, तो उसे पूजा के कई अवैध संबंधों की जानकारी मिली. जब पंकज ने इसका विरोध किया, तो पूजा ने उसे और उसकी छोटी बेटी को घर से निकाल दिया. पंकज का यह भी कहना है कि, पिछले दो सालों में पूजा सिर्फ चार दिन के लिए अपने मायके आई.
आपत्तिजनक वीडियो और धमकियां
एक दिन पंकज को पूजा और उसके प्रेमी का एक आपत्तिजनक वीडियो मिला. जब वह वीडियो लेकर ससुराल गया, तो वहां ससुराल वालों ने धमकी दी कि अगर उसने तलाक नहीं दिया, तो उसे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे. इन सब घटनाओं से परेशान होकर पंकज ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत देकर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. साथ ही न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.
(मानसी सिंह की रिपोर्ट)
Also Read: पटना में 65 से ऊपर गया कोविड का आंकड़ा, जिले में अब भी 37 एक्टिव केस