23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: OYO होटल के कमरे में NEET का छात्र, जब खुला दरवाजा तो दंग रह गई पुलिस…

Bihar News: रविवार को हुए NEET UG की परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इस बीच खबर बिहार के वैशाली से है जहां नीट के एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. तो वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

Bihar News: रविवार को NEET UG की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. ऐसे में खबर वैशाली से सामने आई है, जहां नीट के एक छात्र का OYO होटल के कमरे से डेड बॉडी मिली. कमरे से डेड बॉडी मिलते ही पूरे होटल में हड़कंप मच गया. हालांकि, पुलिस हर एंगल से इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. इधर, मृतक छात्र की पहचान देसरी प्रखंड के आजमपुर खुरामपुर निवासी रवि शंकर के बेटे कुबेर कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है. 

मोबाइल लोकेशन किया ट्रेस

बता दें कि, यह पूरी घटना वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजान पीर चौक की है. वहीं, पूरी घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, मृतक छात्र रविवार को नीट की परीक्षा देकर घर आया था. लेकिन, फिर वह रात को ही अचानक घर से बाहर निकल गया. मृतक कुबेर के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद कुबेर के लापता होने की शिकायत नगर थाने में की गई. पुलिस ने भी शिकायत मिलते ही छानबीन शुरू कर दी. नगर थाने की पुलिस ने कुबेर का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया और किसी तरह होटल तक पहुंची.

पंखे से लटकी मिली डेड बॉडी

इसके बाद होटल के सेकंड फ्लोर के रूम नंबर 105 में कुबेर का शव पंखे से लटका हुआ मिला. कमरे का दरवाजा खुलते ही पूरा दृश्य देखकर पुलिस भी दंग रह गई. इस दौरान पुलिस को कमरे से बैग, पर्स, जींस, शर्ट, नीट एग्जाम का एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और ताला भी बरामद किया. दूसरी ओर कुबेर की डेड बॉडी देखते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. कहा जा रहा है कि, कुबेर ने परीक्षा में फेल होने के डर से आत्महत्या की होगी. तो वहीं, पुलिस हर एंगल से आगे की जांच में जुट गई है.    

Also Read: CM Nitish Gift: दो जिलों की चमकी किस्मत! करोड़ों की लागत वाले पुल निर्माण को मिली मंजूरी  

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel