Bihar News: बड़ी खबर बिहार के वैशाली जिले से सामने आई है. जहां एक मां ने अपने 5 बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश की. इस दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया. यह पूरी घटना पातेपुर बाजार की है. जहां गरीबी और पति की मारपीट से तंग आकर महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया. हालांकि, गांव वालों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते रह गया.
पातेपुर बाजार में आत्महत्या की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, 35 साल की कंचन देवी, जो कि बालिगांव थाना क्षेत्र के चांदपुरा कोल्ड स्टोर के पास रहती है, वह एक दिन अपने एक बेटे और चार बेटियों के साथ करीब तीन किलोमीटर दूर पातेपुर बाजार पहुंचीं. वहां उसने एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीदी और उसमें जहर मिलाने की कोशिश की. लेकिन, उस वक्त वहां मौजूद एक दुकानदार ने यह सब देख लिया और महिला के हाथ से कोल्ड ड्रिंक और जहर का डब्बा छीन लिया. किसी तरह बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
पति पर लगाया गाली-गलौज का आरोप
कंचन देवी की माने तो, उसने एक महिला समूह से कर्ज लिया था, लेकिन उसका पति (विपिन राम) कोई काम नहीं करता. जब भी वह अपने पति को काम करने की नसीहत देती, तो उसका पति शराब पीकर उसके साथ गाली-गलौज करता है. इसके साथ ही जब पैसे की मांग करती है तो घर छोड़ने और खुदकुशी करने की धमकी देता है. बता दें कि, पूरे मामले को डायल 112 की पुलिस और पातेपुर थाने की पुलिस ने गंभीरता से लिया. मां और सभी बच्चों को सुरक्षित थाने ले आई. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
Also Read: RJD Poster: एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकी… तेजस्वी की पार्टी ने लगाया दमदार पोस्टर