23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fire Breakout: बिहार के इस जिले में लगी भीषण आग, तीन दर्जन घर जलकर राख, कुछ भी नहीं बचा

Fire Breakout: बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर में निचले इलाकों में बसे लोगों के झोपड़ी में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज फैली की लोग अपना कुछ सामान नहीं बचा पाए.

Fire Breakout in Bihar: वैशाली जिले के राघोपुर पंचायत के छोटी अलालपुर में सोमवार की रात करीब 7:15 बजे गंगा रेलवे तटबंध के समीप बसे कटाव पीड़ितों की बस्ती में आग लग जाने से तकरीबन तीन दर्जन से अधिक लोगों का घर जलकर राख हो गया. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक अचानक आज की लपटे गंगा तट की ओर निचले इलाकों में बसे लोगों के झोपड़ी की ओर से उठी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में छोटी अलालपुर के तकरीबन तीन दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार के लोग अपने घरों से कुछ भी नहीं निकाल पाए. लोगों का स्वर्ण आभूषण नगद और घर का जरूरी सामान कागजाद व अनाज जलकर राख हो गया. आग लगी की खबर से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. गांव के लोग बचाव के लिए आगे आए लेकिन आज की लपटे इतनी तेज थी उसे काबू करना आम लोगों के वश की बात नहीं थी. मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि विजय मंडल ने प्रशासनिक पदाधिकारी को आग लगने की सूचना दी. दमकल आने के पूर्व आग काफी चुकी थी और दर्जनों घरों को अपने आगोश में समा लिया था.

अग्निशमन की तीन गाड़ियां भी नहीं बुझा पा रही थी आग

आग को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग को काबू करने में तीन अग्निशमन की गाड़ियां लगाई गई. अग्निशमन टीम के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. आग लगी की घटना में हुई भी छति का आकलन किया जा रहा है. आगलगी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पूर्व जिला पार्षद विजय मंडल ने बताया कि भीषण आग लगी में तकरीबन तीन दर्जन से अधिक लोगों का घर जलकर राख हो गया. आग लगी की घटना में हुई भीषण क्षति का आकलन किया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले सीओ

मामले को लेकर अंचल अधिकारी अनिल भूषण ने बताया कि आग लगी स्थल पर पहुंचकर दमकल की टीम के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है. क्षति का आकलन किया जा रहा है. अग्निपरित परिवारों को सरकार की प्रावधानों के मुताबिक हर संभव मदद किया जाएगा. खरीक प्रतिनिधि खरीक प्रखंड के राघोपुर पंचायत के छोटी अलालपुर में सोमवार की रात करीब 7:15 बजे गंगा रेलवे तटबंध के समीप बसे कटाव पीड़ितों की बस्ती में आग लग जाने से तकरीबन तीन दर्जन से अधिक लोगों का घर जलकर राख हो गया.

इसे भी पढ़ें: PM Modi के बिहार दौरे से पहले 300 किसानों को मिला नोटिस, लौटाने होंगे सम्मान निधि के पैसे

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel