23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में शादी के चार दिन बाद दूल्हे ने की खुदकुशी, तिलक के बाद पत्नी से हुई थी कहासुनी

Suicide News: वैशाली में एक नवविवाहित दूल्हे ने शादी के चार दिन बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. परिवार का कहना है कि वह शादी से खुश नहीं था और तिलक के बाद से ही मानसिक तनाव में था.

Suicide News: बिहार के वैशाली जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां शादी के महज चार दिन बाद ही दूल्हे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान छपरा जिले के महमदपुर मठिया निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार भारती के रूप में हुई है. यह घटना चकसुल्तानी बलवा कुंवारी गांव की है.

पिता को हुआ अनहोनी का शक

रवि की शादी 24 फरवरी को जलालपुर की एक लड़की से हुई थी. पिता अशोक भारती ने बताया कि 27 फरवरी को रवि बैंक के काम का बहाना बनाकर हाजीपुर चला आया और इसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया. अनहोनी की आशंका में जब परिवार हाजीपुर स्थित घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. पड़ोसियों की मदद से जब घर में प्रवेश किया गया, तो रवि का शव बेड पर पड़ा मिला.

शादी से खुश नहीं था रवि, थाने की धमकी से था परेशान

परिजनों के मुताबिक, रवि शादी से पहले ही असमंजस में था. तिलक के बाद उसकी होने वाली पत्नी से फोन पर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसने शादी से इंकार कर दिया था. लड़की के परिजनों ने इस पर मांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिससे रवि मानसिक रूप से दबाव में आ गया. समाज और पुलिस के समझाने के बाद उसने शादी तो कर ली, लेकिन चार दिन बाद ही अपनी जान दे दी.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान

पुलिस कर रही जांच, परिवार ने नहीं लगाए कोई आरोप

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि परिजनों ने किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं लगाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel