Bihar: बिहार में वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. गोरौल बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान से बाइक सवार छह बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर लूट लिए. घटना गोरौल थाना से महज कुछ दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
दुकान में घुसे और हथियार तानते ही लूटपाट शुरू
घटना के वक्त दुकान के मालिक अरुण कुमार साह अपने काउंटर पर बैठे थे. तभी दो बाइक पर सवार छह बदमाश पहुंचे और दुकान में घुसते ही हथियार तानकर उन्हें धमकाया. फिर अलमारी और डिस्प्ले से सोने-चांदी के जेवरात समेटकर फरार हो गए. वारदात इतनी तेजी से हुई कि दुकानदार और आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए.
बाजार में मचा हड़कंप, SDPO ने संभाला मोर्चा
लूट की सूचना मिलते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत गोरौल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद SDPO कुमारी दुर्गा शक्ति भी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. उन्होंने दुकानदार से गहन पूछताछ की और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है और इलाके को सील कर संदिग्धों की तलाश जारी है.
थाने के करीब लूट की वारदात, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
जिस स्थान पर यह लूट हुई, वह गोरौल थाना से कुछ ही दूरी पर है. ऐसे में दिनदहाड़े हुई इस बड़ी वारदात ने स्थानीय पुलिस की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना के बाद से दुकानदारों और व्यापारियों में दहशत का माहौल है.
Also Read: पान खाकर लौट रहे थे कारोबारी, बाइक सवार बदमाशों ने भोजपुर के सखुआ कॉम्प्लेक्स के पास मारी गोली