24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैशाली में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पोखर में डूबे तीन लड़के, एक की जान गई

Bihar News: वैशाली के लालगंज प्रखंड के पूरन तांड गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन लड़के पोखर में डूब गए. स्थानीय लोगों ने दो को बचा लिया, लेकिन एक लड़के की जान चली गई. मृतक की पहचान विशाल कुमार के रूप में हुई है, जो पंचरुखी गांव का निवासी था.

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड में एक दुखद घटना घटी, जब सरस्वती पूजा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन लड़के पोखर में डूब गए. यह हादसा चक्रशुल दिलावरपुर गांव के पास स्थित पूरन तांड गांव में हुआ, जहां स्थानीय लोगों की तत्परता से दो लड़कों को बचा लिया गया, लेकिन एक की जान नहीं बच सकी.

डूबने वाले लड़कों की पहचान

घटना उस वक्त हुई जब तीनों लड़के पूरन तांड मध्य विद्यालय के पास स्थित पोखर में मूर्ति विसर्जन कर रहे थे और अचानक गहरे पानी में चले गए. मृतक की पहचान विशाल कुमार के रूप में हुई है, जो रिखर पंचायत के पंचरुखी गांव का निवासी था. विशाल कुमार राजेश महतो का बेटा था.

स्थानीय लोगों की त्वरित प्रतिक्रिया

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और दो लड़कों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं, सूचना मिलने पर लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

ये भी पढ़े: साइकल से आया चोर और बुलेट लेकर हुआ फरार, गया से चोरी का अनोखा मामला आया सामने

पुलिस और SDRF की टीम की कार्रवाई

ग्रामीणों की मांग पर सीओ स्मृति सहनी ने SDRF टीम को बुलाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का शव पोखर से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है. इस घटना ने इलाके में गहरा शोक व्यक्त किया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel