27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vaishali News: बारहवीं की छात्रा ने रचा ली कोचिंग टीचर से शादी, केमिस्ट्री की क्लास में ही जम गई दोनों की लव केमिस्ट्री

Vaishali News: हाजीपुर के पातेपुर में टीचर का अपना कोचिंग है और उसी कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा को अपने टीचर से ही प्यार हो गया. दोनों ने पहले भाग कर मंदिर में शादी कर ली और फिर वीडियो के जरिए अपने परिवार से आर्शीवाद मांगते हुए यह कहा कि वे लोग इस मामले को लेकर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करें.

Vaishali News: बिहार के वैशाली से प्रेम-प्रसंग का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक ने अपने ही कोचिंग की छात्रा से शादी कर ली. इस अनोखे प्रेम में टीचर और छात्रा ने मंदिर में जाकर शादी कर ली है. कोचिंग संचालक की पहचान रंजीत कुमार के रुप में हुई है, जिसने 12वीं की छात्रा से मंदिर में शादी कर ली.

शादी के बाद जारी किया वीडियो

कोचिंग संचालक रंजीत और उन्हीं के क्लास की 12वीं की छात्रा ने मंदिर में शादी रचा ली और फिर इसके बाद एक वीडियो जारी किया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रेम-प्रसंग और विवाह का यह मामला प्रकाश में आया. छात्रा ने वीडियो में कहा कि उसने अपनी मर्जी से अपने टीचर रंजीत से शादी की है और वह उनके साथ खुश है.

इसे भी पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा पर तनाव के बीच SSB जवानों ने संदिग्ध तिब्बती को पकड़ा, अवैध तरीके से जा रहा था नेपाल

अचानक हो गये थे दोनों गायब

हाजीपुर के पातेपुर में रंजीत कुमार का आर.के. केमिस्ट्री क्लासेज है. इसी क्लास में वह छात्रा भी आती थी, जिसके साथ रंजीत ने शादी की है. वीडियो में कहा गया है कि कोचिंग में ही पढ़ने और पढ़ाने के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया. फिर अचानक से कुछ दिन पहले ही दोनों गायब हो गये. जब लड़की के परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया, तब पता चला कि छात्रा अपने कोचिंग टीचर के साथ गई है. जिसके बाद अब दोनों का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और मंदिर में शादी कर ली है.

छात्रा ने परिवार को कानूनी कार्रवाई नहीं करने को कहा

जिस छात्रा ने अपने कोचिंग टीचर से शादी की है, उसने वीडियो में कहा है कि वह इस शादी से खुश है और उसने अपनी मर्जी से शादी की है. वह जहां भी है पूरी तरह से सुरक्षित है. छात्रा ने अपने परिवारवालों से आशीर्वाद मांगा और कहा कि वे लोग उन दोनों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel