24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर यूनिवर्सिटी के कुलपति व अधिकारियों को छात्रों ने चार घंटे तक बनाया बंधक, जानें हंगामे का कारण

मुंगेर विश्वविद्यालय में पीजी के प्रमोटेड विद्यार्थियों ने परीक्षा विभाग की लापरवाही के एक और मामले को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा और तालाबंदी किया. रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप.

बिहार के विश्वविद्यालयों में सेशन लेट और रिजल्ट में गड़बड़ी का मामला हमेशा देखने को मिलता है. इन विश्वविद्यालयों में विद्यार्थी समय पर परीक्षा और रिजल्ट को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहते है. अब मुंगेर विश्वविद्यालय में भी कुछ इसी तरह का संघर्ष छात्रों ने किया. मुंगेर विश्वविद्यालय में पीजी के प्रमोटेड विद्यार्थियों ने परीक्षा विभाग की लापरवाही के एक मामले को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा किया. पीजी सेमेस्टर-4 के रिजल्ट में गड़बड़ी के कारण छात्र गुस्से में थे. आक्रोशित छात्रों ने कुलपति कार्यालय के दूसरे तल को बंद कर दिया. इसके कारण लगभग चार घंटे कुलपति सहित अन्य अधिकारी विश्वविद्यालय के अंदर ही फंसे रहे. बाद में कुलपति से वार्ता के बाद विद्यार्थियों का हंगामा शांत हुआ.

विद्यार्थियों ने परीक्षा विभाग पर लगाया गड़बड़ी का  आरोप

विद्यार्थियों ने परीक्षा विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पीजी के पूर्व के सेमेस्टर में बैक होने के कारण सेमेस्टर-4 की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी. जबकि वर्तमान में परीक्षा विभाग द्वारा सत्र 2019-21 पीजी सेमेस्टर-4 का जो रिजल्ट जारी किया गया है, उसमें कई ऐसे विद्यार्थियों को भी पास कर दिया गया है, जो पूर्व के सेमेस्टर में प्रमोटेड हैं. इसे लेकर विद्यार्थियों ने कुलपति को लिखित आवेदन दिया है.

चार घंटे तक फँसे रहे कुलपति सहित अन्य अधिकारी

इधर हंगामा कर रहे विद्यार्थियों का नेतृत्व कर रहे छात्र राजद के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण यादव, विवि उपाध्यक्ष मनीष यादव, करण कुमार आदि ने विवि के दूसरे तल के गेट को लगभग चार घंटे तक बंद कर दिया. जिसके कारण लगभग चार घंटे कुलपति सहित अन्य अधिकारी विश्वविद्यालय के अंदर ही फंसे रहे. छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन पूरे मामले में शामिल लोगों की पहचान कर उनपर कार्रवाई करें. इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता हुई. विवि प्रशासन ने जांच कमेटी बनाने की बात कही, लेकिन मामले को सार्वजनिक नहीं किया गया.

कुलपति प्रो श्यामा राय ने विद्यार्थियों को दिया आश्वासन

एमयू की कुलपति प्रो श्यामा राय ने आक्रोशित छात्रों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. जो विद्यार्थी सेमेस्टर-1, 2 या 3 में पास नहीं थे, उन्हें किस आधार पर परीक्षा फाॅर्म भरने दिया गया. इसे लेकर आरडी एंड डीजे काॅलेज, मुंगेर व कोसी कॉलेज खगड़िया के प्राचार्यों को पत्र लिखा गया है. उनसे तीन दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel