24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सतर्कता बढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा सहित मंडल के आठ स्टेशनों पर अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस जैसे करीब आ रहा है, वैसे ही ट्रेन व प्लेटफार्म की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. रेल मंडल आरपीएफ की ओर से समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल सहित सभी मुख्य स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है.

समस्तीपुर . स्वतंत्रता दिवस जैसे करीब आ रहा है, वैसे ही ट्रेन व प्लेटफार्म की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. रेल मंडल आरपीएफ की ओर से समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल सहित सभी मुख्य स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है.

इस दौरान पोस्ट कमांडरों को चलती ट्रेन, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग स्थल, टिकट काउंटर आदि जगहों पर विशेष सुरक्षा वह सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके.

इस दौरान चलती ट्रेनों की डॉग स्क्वायड से भी तलाशी ली जाएगी. हर व्यक्ति पर नजर रहेगी. जंक्शन पर सोमवार को वैशाली एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनों की डॉग स्क्वायड से चेकिंग की गई. इस दौरान वैशाली एक्सप्रेस सहित सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों की एसी व स्लीपर कोच की जांच की गई.

उसके बाद डॉग स्क्वायड ने प्लेटफार्म परिसर को भी खंगाला. हालांकि इसमें कुछ भी संदिग्ध सामान आरपीएफ को नहीं मिला. इस मौके पर पोस्ट कमांडर मो. आलम अंसारी, एसआइ निशा कुमारी, संगीता कुमारी, अली हसन, आरक्षी दीपक कुमार उपस्थित थे.

मंडल सुरक्षा आयुक्त, समस्तीपुर एके लाल ने कहा कि रेल मंडल के सभी ए व ए 1 श्रेणी के स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर यह निर्देश दिया गया है. संदिग्ध स्थिति पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel