Bengal Teacher Video: केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका दीपाली का एक विवादित वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें वह बिहार और यहां के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां और गालियां देती नजर आ रही हैं. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली दीपाली अपनी पोस्टिंग जहानाबाद में होने से बेहद नाराज हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट कर बिहार को “गंदा राज्य” और यहां के लोगों को “सिविक सेंस से रहित” बताया.
यहां के लोगों में सिविक सेंस नहीं है…
वायरल वीडियो में दीपाली गुस्से में कहती हैं. केंद्रीय विद्यालय संस्थान ने मुझे किसी भी जगह पोस्टिंग दे सकते थे. लद्दाख, गोवा, ओडिशा, बंगाल या कोई और जगह. लेकिन मुझे बिहार में क्यों भेजा? बिहार से अगर भारत को हटा दें, तो इंडिया डेवलपिंग कंट्री बन जाएगा. यहां के लोगों में सिविक सेंस नहीं है.
बिहार और केंद्रीय विद्यालय संस्थान को दी गालियां
वीडियो में टीचर ने न केवल बिहार बल्कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) को भी अपशब्द कहे हैं. उन्होंने कहा कि यह उनकी “जिंदगी की सबसे खराब पोस्टिंग” है और वह इसे जिंदगी भर याद रखेंगी. महिला टीचर के इस बयान पर बिहार के लोगों में भारी आक्रोश है. सोशल मीडिया पर #RemoveDipaliFromKVS ट्रेंड करने लगा और लोग उनकी बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं.
Also Read: IIT पटना के छात्र ने की आत्महत्या, पहले नस काटी फिर सातवीं मंजिल से कूद जीवन को कहा अलविदा
टीचर ने दी सफाई – यह मेरा निजी मामला
जब मीडिया ने उनसे संपर्क किया तो दीपाली ने इसे अपना निजी मामला बताया और इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि, विवाद बढ़ता देख उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक वह वायरल हो चुका था.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सावधान! कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा