23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: ठंड के बाद अब बिहार में चढ़ेगा पारा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार में मौसम तेजी से बदल रहा है. ठंड की विदाई के बाद अब तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से मिली राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं, क्योंकि मार्च में भीषण गर्मी और लू का असर दिखने लगेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Bihar Weather: बिहार में मौसम तेजी से बदल रहा है. ठंड पूरी तरह खत्म हो चुकी है, लेकिन हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने एक बार फिर लोगों को ठंडक का अहसास कराया है. राजधानी पटना, भागलपुर, गया, बक्सर और कई अन्य जिलों में रविवार सुबह से ही घने बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई. सोमवार को भी सुबह सुहावने मौसम के साथ हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि, यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी क्योंकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि जल्द ही तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और मार्च में भीषण गर्मी पड़ सकती है.

इन जिलों में लू चलने की आशंका

इस बार मार्च से ही प्रचंड गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है. बक्सर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास समेत दक्षिण-पश्चिम बिहार के कुछ जिलों में लू चलने की आशंका है. अनुमान के अनुसार, मार्च में अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. फरवरी में भी बिहार में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया था, जिससे यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि इस साल गर्मी जल्दी और तीव्र होगी.

IMD के अनुसार मौसम की स्थिति

भारत मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (IMD Patna) के अनुसार, 5 मार्च तक अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं, 6 और 7 मार्च को तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है, जिससे अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच रह सकता है.

पटना समेत इन जिलों में मौसम में बदलाव

पटना और भागलपुर समेत कई जिलों में शनिवार को मौसम में बदलाव देखा गया. भागलपुर, बांका और मुंगेर जिलों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के कारण दिनभर ठंडक बनी रही. पटना में भी बादलों की आवाजाही जारी रही. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में पटना के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन मार्च में तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है.

ये भी पढ़े: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. ठंड खत्म होते ही गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है, लेकिन हल्की बारिश और बादलों ने लोगों को थोड़ी राहत दी है. हालांकि, यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी और मार्च से गर्मी का असर तेज होगा. ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए पहले से सतर्क रहने की जरूरत है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel