22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन है अशोक साव? जिस पर लग रहा गोपाल खेमका का मर्डर कराने का आरोप

Patna: बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में शक की सुई उनके पुराने साथी और बिहार के बड़े बिल्डर अशोक साव पर घुमी है. बताया जा रहा है खेमका की हत्या में साव का हाथ है. इसके पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

Patna: राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पटना पुलिस ने पिछले 48 घंटों में इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड से जुड़े दो बड़े मोड़ों पर सफलता हासिल की है. सोमवार रात पुलिस ने मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया, जबकि मंगलवार सुबह एक अन्य वांछित आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. 

मास्टरमाइंड के तौर पर अशोक साव का नाम सामने

जांच में जो सबसे अहम बात सामने आई है, वह यह कि इस हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव बताया जा रहा है.अशोक साव पटना सिटी इलाके का रहने वाला है और पहले सरिया का व्यापार करता था. वर्तमान में उसकी पहचान एक बिल्डर के रूप में हो रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अशोक साव की दुकान सिटी इलाके में ही है और उसने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक पूर्व सीए के साथ भी काम किया है. 

कारोबारी रिश्ते बने दुश्मनी की वजह?

बताया जा रहा है कि कभी अशोक साव और गोपाल खेमका के बीच व्यापारिक संबंध थे. दोनों ने राजधानी पटना के तीन बड़े प्रोजेक्ट्स में एक साथ काम किया था. लेकिन किसी वजह से गोपाल खेमका इन प्रोजेक्ट्स से अलग हो गए थे, जिसके बाद अशोक साव ने खुद वही काम शुरू कर दिए जो खेमका किया करते थे. सूत्रों की मानें तो यहीं से दोनों के बीच कारोबारी रंजिश की शुरुआत हुई।

साढ़े तीन लाख की सुपारी में हुई हत्या!

शूटर उमेश यादव से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अशोक साव ने ही उसे गोपाल खेमका की हत्या की सुपारी दी थी. इसके लिए उसे साढ़े तीन लाख रुपये का भुगतान किया गया था. पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे जमीन विवाद या कारोबार हो सकता है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस का एक्शन मोड

अब तक इस हत्याकांड में 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है. बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार आज शाम को इस मुद्दे पर क्रॉन्फ्रेंस करके सारी जानकारी देंगे.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: ‘तेजस्वी की पत्नी राजलक्ष्मी बिहार में कैसे बनीं वोटर’, केंद्रीय मंत्री ने की जांच की मांग 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel