Bihar Crime: पहाड़कट्टा. पोठिया थाना क्षेत्र के कस्बाकलियागंज पंचायत स्थित तेलीबस्ती झीनाखोर गांव में गुरुवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में कमरे से एक महिला और डेढ़ साल की बच्ची का गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को बरामद किया है. मां और बेटी की धारदार हथियार से गला रेता शव घर के कमरे में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
तीन साल पहले हो गया था मृतका के पति का निधन
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार एवं एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार घटनास्थल का निरीक्षण कर गृहस्वामी से पूछताछ की तथा पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है. मृतका की पहचान अंसरी बेगम (23 वर्ष ) एवं बच्ची राहत परवीन (18 माह) के रूप में हुई है. बता दें कि मृतका के पति मो. रोहित का निधन तीन साल पहले हो गया था.
अपने ससुर के साथ रहती थी मृतका
अंसरी बेगम अपने ससुर मो फारूक की देखरेख में ससुराल तेलीबस्ती में ही रह रही थी. मृतका की शादी पांच वर्ष पूर्व मो रोहित से प्रेम-प्रसंग में हुई थी. मृतका का मायका बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गोसियाटोली काशीबाड़ी बताया गया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे तक अंसरी बेगम के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद रहने के कारण ससुर मो फारूक ने दरवाजा खोलने के लिए कई बार आवाज दिया. लेकिन अंदर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली. काफी देर तक कमरे का दरवाजा बंद रहने से परिजनों ने दरवाजा तोड़कर खोला. दरवाजा खुलते ही सभी के पाव तले जमीन खिसक गयी. चूंकि खून से लतपत बिस्तर पर अंसरी बेगम एवं उनकी डेढ़ साल की बच्ची का शव धारदार हथियार से गला रेता मिला.
हत्या में उपयोग छुरा बरामद
कमरे से पुलिस ने हत्या में उपयोग धारदार हथियार (छुरा) भी बरामद कर लिया है. इधर पोठिया थाना को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंजय अमन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. घटना की जांच के लिए पूर्णिया से एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि मृतका का एक तीन वर्षीय पुत्र मो अनस अपने दादा फारुख के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था. ईधर रहस्यमय तरीके से मां और दुधमुंही बच्ची के मौत को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है. वहीं पुलिस इस कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. मौके पर एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार,थानाध्यक्ष अंजय अमन,अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह,पीएसआई सुजीत कुमार,पीएसआई प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बोले एसडीपीओ-टू
ठाकुरगंज एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार ने बताया कि संदिग्ध परिस्थित में कमरे से महिला एक बच्ची का गला रेता शव बरामद किया गया है.एफएसएल टीम घटनास्थल की जांच कर रही है.पुलिस जल्द ही इस कांड का उद्भेदन करेगी.