22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime : महिला को डायन बता बेरहमी से मार डाला, मासूम की मौत के बाद खून के प्यासे हुए परिजन

Bihar Crime : 8 वर्षीय बच्चे की बिमारी से मौत होने के बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने गांव की ही एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए पीटना शुरू कर दिया. बुजुर्ग महिला की पिटाई तब तक की गई जब तक वह मर नहीं गई.

Bihar Crime, रोहतास, डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव : जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में बीमारी से एक बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने पड़ोसी महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी सामने आते ही एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर डिहरी एसडीपीओ टू बंदना मिश्रा की मौजूदगी में छापेमारी की गई और एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. 

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा कि नौहट्टा थाना क्षेत्र के हुरमेंठा गांव में एक 8 वर्षीय बच्चे की बिमारी से मौत हो गई. इसके बाद मृतक बच्चे रंजन के परिजनों ने गांव की ही एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला किस्मतिया देवी पर डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए पीटना शुरू कर दिया. बुजुर्ग महिला की पिटाई तब तक की गई जब तक वह मर नहीं गई. सूत्रों की मानें तो बुजुर्ग महिला पर कुल्हाड़ी से भी हमला किया गया था. 

उरांव आदिवासी परिवार से है संबंध

 घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों उरांव आदिवासी परिवार से हैं. हुरमेठा के उपेंद्र उरांव के 8 साल के बेटे रंजन कि पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी, लेकिन शुक्रवार देर रात अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी गई. इस पर घर वाले उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद उसके परिजनों ने अपने घर के ही बगलगीर हरिवंश उरांव की 60 वर्षीय पत्नी किस्मतिया देवी पर डायन-बिसाही का आरोप लगा दिया. इसके बाद बच्चे का शव लेकर लोग किस्मतिया देवी के घर पहुंच गए और मारपीट करने लगे. 

धारदार हथियार से महिला को उतारा मौत के घाट 

आरोप है कि मृतक रंजन की मां प्रमिला देवी ने बुजुर्ग महिला किस्मतिया देवी पर हमला कर दिया. पहले तो ईट, पत्थर, डंडा आदि चलाई, बाद में धारदार हथियार से भी हमला कर किस्मतिया देवी को मौत के घाट उतार दिया. जंगली पहाड़ी जनजातीय लोग इस इलाके में रहते हैं. जहां आज भी अंधविश्वास का बोलबाला है. सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और 8 वर्षीय बालक रंजन एवं 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला किस्मतिया देवी की शव की पोस्टमार्टम कराकर शव दोनों परिवार को सौंप दिया. 

इसे भी पढ़ें : ‘मुझे मेरी बीवी दिलवाओ’, पत्नी ने भागकर प्रेमी से रचाई शादी तो पति ने कुछ यूं लगाई गुहार

इसे भी पढ़ें : Railway : रेलवे की लापवाही के वजह से नहीं पहुंच पाया था महाकुंभ, अब पीड़ित को मिलेगा 50 लाख का मुआवजा!

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel