23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला अपमान होने पर चंडी का रूप लेती हैं,  लालू जी का अंत…, BJP सांसद का जोरदार हमला

Bihar: राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव के सीएम नीतीश को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही सत्ताधारी बीजेपी और जेडीयू उन पर हमलावर है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव का एक बयान से सूबे की राजनीति गर्मा गई है. इस मुद्दे पर जहां आरजेडी जहां बैकफुट पर नजर आ रही है तो वहीं, सत्ताधारी बीजेपी और जेडीयू लालू यादव पर हमलावर है. इसी कड़ी में भाजपा की राज्यसभा सांसद और बिहार महिला मोर्चा की अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि लालू यादव का अंत नजदीक आ गया है. इसलिए वह ऐसा बयान दे रहे हैं. 

महिला अपमान होने पर चंडी का रूप लेती हैं

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए धर्मशिला गुप्ता ने कहा,लालू जी और राबड़ी जी मुख्यमंत्री रहे हैं. क्या वह नयन सुख करने जाते थे? महिलाओं का जब अपमान होता है तो वो दुर्गा चंडी का रूप ले लेती हैं. जो राक्षसी लोग होते हैं उनका सर्वनाश होता है. लालू जी का अंत आ गया है,तेजस्वी यादव का अंत आ गया है. नारी शक्ति दुर्गा चंडी बनकर 2025 में चुनाव में उनका जमानत जब्त कराएगी और प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. लालू यादव महिलाओं से माफी मांगें. अगर नहीं किया तो मातृशक्ति आंदोलन करेगी बिहार प्रदेश महिला मोर्चा आंदोलन करेगी.

जदयू की महिला विंग ने लालू यादव के खिलाफ निकाला मार्च

दरअसल, मंगलवार को लालू यादव पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उनसे सीएम नीतीश कुमार की संवाद यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि जाने दीजिए, नयन सुख लेने जा रहे हैं. उनके इस बयान के विरोध में जदयू की महिला विंग लालू यादव के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला.  

सात बेटियों के पिता लालू प्रसाद यादव माफी मांगें 

वहीं, जेडीयू की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष प्रो. भारती मेहता ने कहा, “बिहार की बेटियों के सबसे बड़े वकील नीतीश कुमार पर लालू प्रसाद यादव ने जिस तरीके की अभद्र टिप्पणी की है, वह बिहार की बेटियों का अपमान है. हम बिहार की तरफ से मांग करते हैं कि सात बेटियों के पिता लालू प्रसाद यादव घर से बाहर निकलें और बिहार की महिलाओं से माफी मांगें.”

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur: सरकारी योजनाओं का लाभ देने के बदले महिलाओं से संबंध बनता था मुखिया, वीडियो हुआ वायरल तो मचा बवाल

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel