21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की राजनीति में सीएम योगी के मंत्री की एंट्री, बोले- चुनाव आने पर राजद-कांग्रेस करतें हैं स्वार्थ का गठबंधन

बिहार : योगी कैबिनेट में मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को पटना पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन लोगों का सिर्फ स्वार्थ का गठबंधन है और सत्ता के लिए गठबंधन है. जनता के हित को लेकर कोई गठबंधन नहीं है.

बिहार की राजनिती में अब यूपी के मंत्री की भी एंट्री हो गई है. बुधवार को पटना पहुंचे योगी कैबिनेट में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने महागठबंधन में चल रही खींचतान पर तंज कसा है. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस कब तक साथ रहेंगे, कब तक नहीं रहेंगे, उनका कोई ठिकाना नहीं है. दोनों चुनाव आने पर यूनाइटेड होते हैं और चुनाव खत्म होते ही डिवाइडेड हो जाते हैं. उनका सिर्फ स्वार्थ का गठबंधन है और सत्ता के लिए गठबंधन है. जनता के हित को लेकर कोई गठबंधन नहीं है. वैसे यह उनका आंतरिक मामला है. 

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी : शाही 

नेशनल हेराल्ड के मामले पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गांधी पर‍िवार का दोष साबित हो रहा है. पैसे का गलत तरीके से कांग्रेस पार्टी के अकाउंट से अपनी निजी कंपनियों में ट्रांसफर कराया गया. इसलिए कार्रवाई हो रही है और जो लोग दोषी हैं, कानून के ह‍िसाब से उन पर कार्रवाई की जाएगी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अदालत को सुनवाई का अधिकार 

वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री शाही ने कहा कि कोई भी अदालत जा सकता है और वक्फ बोर्ड कानून पार्लियामेंट के दोनों हाउस में फुल मेजॉरिटी के साथ पास हुआ है. उसमें किसी प्रकार का कोई वैधानिक अड़चन नहीं है. अदालत को सुनवाई का अधिकार है. 

इसे भी पढ़ें : रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार ने की थी IRCTC की शुरुआत, एक फैसले ने लोगों का सफर कर दिया आसान

इसे भी पढ़ें : Bihar Rain Alert : 18 और 19 अप्रैल को बिहार में होगी भयंकर बारिश, चलेगी तेज हवा

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel