Patna : पेशाब में खून और तेज दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे जहानाबाद के कलुआचक निवासी 35 वर्षीय पंकज (काल्पनिक नाम) की जांच में दाईं किडनी में कैंसर का पता चला. आमतौर पर ऐसे मामलों में पूरी किडनी निकाल दी जाती है, लेकिन फोर्ड हॉस्पिटल, पटना में दूरबीन तकनीक से सिर्फ कैंसरग्रस्त हिस्सा हटाकर उनकी किडनी को सुरक्षित बचा लिया गया.

युवक को आ रही थी पेशाब में दर्द और खून आने की समस्या
35 वर्षीय पंकज (काल्पनिक नाम) को पेशाब में दर्द और खून आने की समस्या थी. जब उन्होंने फोर्ड हॉस्पिटल, पटना में जांच कराई, तो पता चला कि उनकी दाईं किडनी में कैंसर फैल चुका है. मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए यूरोलॉजिस्ट डॉ. नितेश कुमार और डॉ. परवेज अहमद ने आधुनिक पार्शियल नेफ्रोक्टोमी तकनीक से ऑपरेशन करने का फैसला किया. यह सर्जरी दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) तकनीक से की गई, जिसमें कैंसर प्रभावित हिस्से को हटाकर किडनी को सुरक्षित रखा गया. यह जटिल ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मार्डन टेक्निक से किया गया इलाज
फोर्ड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि ऐसे मामलों में अक्सर पूरी किडनी निकाल दी जाती है, लेकिन यहां आधुनिक चिकित्सा पद्धति अपनाकर केवल संक्रमित भाग को हटाया गया. इससे मरीज की किडनी को बचाया जा सका और उसके सामान्य जीवन जीने की संभावना बनी रही. डॉक्टरों के अनुसार, शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करना घातक साबित हो सकता है. पेशाब में खून आना, बार-बार दर्द रहना जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें : बिहार पर है 3 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज, विधानसभा में तेजस्वी के दांवे से बवाल तय!