सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक रोड स्थित शर्मा चौक मंदिर के पास एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान शर्मा टोला, कहरा ब्लॉक रोड निवासी सुबन शर्मा पिता महेंद्र शर्मा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शनिवार की शाम घर से निकले युवक की कुछ घंटों बाद ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि शाम करीब सात बजे वह कहरा ब्लॉक स्थित मंदिर के पास गिरा पाया गया. उसके दोस्तों ने उसे बेहोशी की हालत में घर पहुंचाया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मजदूरी के सिलसिले में बाहर गये थे पिता
मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया. मृतक के पिता महेंद्र शर्मा ने बताया कि वह मजदूरी के सिलसिले में बाहर गये थे. तभी किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनके बेटे की मौत हो गयी है. जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने बेटे को मृत अवस्था में पाया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीपीओ आलोक कुमार और सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे व मामले की जांच में जुट गये.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया : एसडीपीओ
एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजे उन्हें युवक की अस्वभाविक मौत की सूचना मिली. पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि युवक शनिवार की शाम करीब 7 बजे मंदिर के पास गिरा हुआ मिला था. जहां से दोस्तों ने उसे उठाकर घर पहुंचाया और बाद में अस्पताल ले जाया गया. युवक की मौत के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है. पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम द्वारा जांच करायी जायेगी.