21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब पीने के आरोप में पुलिस ने किया था गिरफ्तार, संदिग्ध हालात में हुई युवक की मौत

Bettiah: बेतिया के कंगली थाना की पुलिस की हिरासत में मंगलवार को भेड़िहारी गांव के रमेश शर्मा (35) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है.

बेतिया के कंगली थाना की पुलिस की हिरासत में मंगलवार को भेड़िहारी गांव के रमेश शर्मा (35) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. पुलिस उसे सोमवार की देर शाम शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इधर, रमेश के मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और थाना का घेराव कर हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही डीएसपी जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचें और ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत कराया. ग्रामीण मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

बेतिया ले जाते समय रास्ते में हुई रमेश की मौत 

थानाध्यक्ष कफील अजहर ने बताया कि पुलिस ने सोमवार की देर शाम भेड़िहारी गांव चौक से शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. सभी का मेडिकल जांच सिकटा अस्पताल में कराया गया. उसके बाद पुलिस सभी को थाना हाजत में बंद कर दिया. मंगलवार को सुबह 11 बजे के करीब रमेश की तबियत खराब होने लगी. उसकी स्थिति देख उसे इलाज के लिए सिकटा अस्पताल ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया. बेतिया ले जाते समय रास्ते में रमेश की मौत हो गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मजिस्ट्रेट की देखरेख में हुआ पोस्टमार्टम

डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण ठंड लगना हो सकता है. बावजूद इसके शव का पोस्टमार्टम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मजिस्ट्रेट की देखरेख में कराई जा रही है. थाना हाजत के सीसीटीवी फुटेज भी निकाल कर जांच कराई जा रही है. घटना की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में बनेगा स्टेडियम, CM नीतीश ने दिया आदेश, जमीन की जांच के लिए पहुंचे DM

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel