26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इ बिहार है भैया, यहां युवक ने साइबर अपराधी को ही ठगा, बातों में उलझा खाते में मंगा लिए 1550 रुपये

जमुई : जिले में एक युवक ने साइबर अपराधी को ही ठग लिया. जानकारी के मुताबिक ठग ने युवक को पुलिस अफसर बनकर फोन किया था और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे की डिमांड कर रहा था. इस पर युवक ने ठग को पहले तो अपनी बातों में उलझा लिया. इसके बाद पैसे देने के बजाए ठग से ही अपने खाते में पैसे मंगवा लिया.

जमुई : साइबर अपराध के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. जहां अलग-अलग तरीके से साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. लेकिन जिले में जब एक साइबर अपराधी ने एक युवक को ठगने के लिए फोन तो किया, पर उसने साइबर ठग को अपने ही बातों में फंसा लिया और फिर उससे पैसे मंगवा लिए. 

साइबर ठग ने व्हाट्सएप पर किया था कॉल

जमुई जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के बरुअट्टा के रहने वाले दीपक कुमार नामक युवक को साइबर अपराधियों ने फोन किया. दीपक ने बताया कि साइबर ठग ने उन्हें उसे व्हाट्सएप कॉल किया था. फोन पर यह बताया कि तुम किसी लड़की से बात करते हो, उसने आत्महत्या कर ली है. अब इस मामले में तुम्हें गिरफ्तार किया जायेगा. अगर तुम अपनी गिरफ्तारी नहीं चाहते हो, तब मुझे 12 हजार 700 रुपये भेज दो. फोन करने वाले ने उसे कुछ फर्जी एफआइआर, कुछ लोगों के गिरफ्तारी की फर्जी तस्वीर सहित कई ऐसे डॉक्यूमेंट भेजे.

ऐसे में दीपक ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए ठग की बातों में ना आकर खुद को इससे बचा लिया. दीपक ने साइबर ठग से कहा कि वह कहीं काम करता है और उसे अभी सैलरी नहीं मिली है. ऐसे में उसके पास कर्ज लेकर पैसा देने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साइबर ठग से मंगवा लिए 15 सौ रुपये

दीपक ने कहा कि वह इस वक्त बिहार में नहीं बल्कि झारखंड में है और उसके पास थोड़े भी पैसे नहीं है. साइबर अपराधी को दीपक ने यह कहा कि उसने कुछ लोगों से बात की है. एक युवक उसे पैसे देने के लिए तैयार हो गया है, लेकिन उसका घर करीब 40 किलोमीटर दूर है. वहां जाने के लिए मुझे कैब लेना पड़ेगा. उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वह कैब का भाड़ा दे सके. दीपक की बातों में आकर साइबर अपराधी ने उसे 500 रुपये भेज दिये. इसके बाद दोबारा दीपक ने पैसा निकालने के नाम पर 50 रुपये मांगे. साइबर अपराधी ने उसे वह भी भेज दिये. करीब एक घंटे के बाद दीपक ने दोबारा साइबर अपराधी को फोन किया और कहा कि जिस युवक से वह पैसे लेने गया है, उस पर उसका पुराना पैसा भी बकाया है. पैसे देने के बाद ही वह नया पैसा देने को तैयार होगा. दीपक की बातों में आकर साइबर अपराधी ने उसे फिर से एक हजार रुपये भेज दिये. इस तरह दीपक ने साइबर अपराधी से कुल 15 सौ 50 रुपये अपने अकाउंट पर मंगवा लिये.

इसे भी पढ़ें : Patna Railway Station Net Worth : बिहार का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन है पटना जंक्शन, करोड़ों नहीं अरबों में है मुनाफा

इसे भी पढ़ें : प्यार को नहीं दे पाए मुक्कमल अंजाम तो मौत को लगाया गले, कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel