21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया में युवक का अपहरण, मांगी डेढ़ लाख फिरौती, तीन बदमाश गिरफ्तार

बेतिया : वीडियो गेम खेलने के लिए फरहान ने आरोपितों से 46 हजार उधार में लिया था. जब उसने रुपये नहीं दिये, तो आरोपितों ने उसका अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने युवक के भाई को फोन कर डेढ़ लाख की फिरौती की मांग कर डाली.

बेतिया के नरकटियागंज  इडो नेपाल बार्डर के बलथर थाने के भवरी गांव निवासी शहीद मियां के पुत्र फरहान आलम का अपहरण गुरुवार को दुकान से लौटते वक्त कर लिया गया. अपहरण को लेकर बलथर थाने में उसके भाई इरफान आलम के एफआइआर दर्ज कराये जाने के बाद सिकटा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया. इसमें शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

तीन बदमाश गिरफ्तार

एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि फरहान आलम का अपहरण तीन अप्रैल को सिकटा बार्डर अवस्थित दुकान से लौटते वक्त कर लिया गया. उसके भाई की एफआइआर के आलाेक में मैनाटाड़ पुलिस निरीक्षक सरफराज अहमद और थानाध्यक्ष राज रौशन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की. इसमें बॉर्डर क्षेत्र के छपैनिया सरेह के बेहरी घाट में छिपाकर रखे गए फरहान आलम को बरामद कर लिया गया. अपहरण में शामिल कुर्सीबरवा के अफसर (19), सैनुल्लाह (22) व तैमुल्लाह (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों के पास से तीन मोबाइल और तीन बाइक भी जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि अपहरण में शामिल अभियुक्त इश्तेखार व अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इश्तेखार के ऊपर कई मामले दर्ज हैं.

पहले इश्तेखार और फिर आसिफ ने मांगी थी फिरौती

फरहान का अपहरण कर बदमाशों ने फरहान के भाई के मोबाइल पर फोन कर उसे छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख की फिरौती मांगी थी. एसडीपीओ ने बताया कि 3 मई को फरहान बॉर्डर चौक स्थित दुकान से समीर आलम को बताकर घर से निकला. देर रात तक घर नहीं पहुंचा. दूसरे दिन 4 मई को 12.47 बजे मो. 9119043488 से उसके भाई इरफान के मो. 6200800201 पर फोन आया. फरहान को छोड़ने के एवज में डेढ लाख फिरौती की मांग की गयी. फिरौती मांगने वाले ने अपना नाम इश्तेखार बताया. फिर उसके बाद उसके मो. 9342781756 पर 3.40 बजे शाम में फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम आसिफ बताया. फरहान को छोड़ने के एवज में डेढ लाख की मांग की. इसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच करते हुए मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर अपहरण में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. अपहरण कार्ड का मुख्य सूत्रधार इश्तेखार पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वीडियो गेम खेलने को लेकर फरहान ने लिए थे 46 हजार उधार

पुलिस ने जहां फरहान के अपहरण का खुलासा कर दिया है, वही अपहरण के पीछे उधार में रुपये लेना बताया जा रहा है. वीडियो गेम खेलने के लिए फरहान ने आरोपितों से 46 हजार उधार में लिया था. जब फरहान ने रुपये नहीं दिये, तो आरोपितों ने उसका अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद उसे रातभर बिस्किट खिला कर रखा. अपहरणकर्ताओं ने युवक के भाई के मोबाइल पर फोन कर डेढ़ लाख की फिरौती की मांग कर डाली. अपहृत युवक का भाई भी होशियार निकला. आसिफ का मोबाइल कॉल रिकार्ड कर लिया और पुलिस को सूचना दे दी.

इसे भी पढ़ें : ‘गद्दारों को माफ नहीं करेगी जनता’, वक्फ बिल पास होने पर JDU और चिराग पर भड़के सांसद

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel