Viral Video: बिहार के बक्सर जिले के कम्हरिया गांव के सात युवकों ने एक अनोखा और साहसिक कदम उठाते हुए 550 किलोमीटर की दूरी मोटर चालित नाव से तय कर प्रयागराज तक का सफर पूरा किया. जाम से बचने के लिए इन्होंने यह रास्ता चुना और तीन दिन में अपनी मंजिल तक पहुंचने का कारनामा कर दिखाया.
11 फरवरी को यात्रा शुरू करने वाले इस समूह में मनु चौधरी, सुमंत, संदीप, सुखदेव, आदू, रविन्द्र और रमेश शामिल थे. ये सभी पेशेवर नाविक थे और इनका उद्देश्य था कि सड़क या ट्रेन से यात्रा करते हुए होने वाली परेशानियों से बचा जाए. उसके बाद इनलोगों ने तय किया कि नाव से सफर किया जाएगा और प्रयागराज पहुंचकर संगम में पवित्र डुबकी लगाई जाएगी.
इन युवकों ने अपनी यात्रा के दौरान 550 किलोमीटर की दूरी को मात्र 84 घंटे में तय किया और 13 फरवरी को संगम पहुंच गए. वहां उन्होंने स्नान किया और फिर 16 फरवरी की रात तक बक्सर लौट आए. इस अनोखे सफर का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसको आप देख सकते हैं.