23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी के कार्यक्रम में भारी बवाल, आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर हुई मारपीट

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए वक्फ कानून का मुस्लिम समुदाय के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ युवक राहुल गांधी से मिलने के लिए पटना में आयोजित उनके कार्यक्रम में पहुंचे थे, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवकों को कांग्रेस नेता से मिलने से रोक दिया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कुछ युवक वक्फ को लेकर बनाए गए नए कानून के विरोध में पोस्टर लेकर पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक वह राहुल गांधी से मिलकर उन्हें यह पोस्टर सौंपने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उन युवकों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समारोह स्थल से भगा दिया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवकों को न सिर्फ राहुल गांधी से मिलने से रोका बल्कि पोस्टर को भी फाड़ दिया. वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम के बाहर कार्यकर्ता भी आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट करने लगे.

राहुल गांधी के निकलने से पहले हुई मारपीट

जानकारी के मुताबिक, श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल से कार्यक्रम करने के बाद राहुल गांधी सदाकत आश्रम में पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. इसी दौरान कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भीड़ गए. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

जाति जनगणना के खिलाफ हैं BJP और RSS : राहुल गांधी

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल में सोमवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस जाति जनगणना कराने के खिलाफ हैं. क्योंकि यह सामाजिक एक्सरे है, इससे सच्चाई का पता चल जाएगा. किस जाति के लोगों के पास कितना धन है, कौन कहां बैठा है, ब्यूरोक्रेसी में कौन लोग हैं, किस जाति के लोग कहां जा रहे हैं, किन्हें रोका जा रहा है, यह सब जाति जनगणना से मिल जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहले कांग्रेस में अपर कास्ट के थे जिलाध्यक्ष

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले हमने जिलाध्यक्षों का चुनाव किया. पहले दो तिहाई थे अपर कास्ट थे, अब दो तिहाई ईबीसी, ओबीसी और दलित हैं. यह भी कहा कि बिहार में महिलाओं, दलितों और पिछड़ों को प्रतिनिधित्व देने का लक्ष्य रखा है. हम राजनीति में युवा और इन वर्गो के लिए दरवाजे खोलना चाहते हैं. बिहार का चेहरा बदलना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें : Purnia Airport से इस दिन से उड़ेंगे जहाज, यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने दिया 40 करोड़  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel