ED Raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी नेता भूपेश बघेल के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में स्थित परिसरों पर ईडी ने छापेमारी की. इसको लेकर सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में जोरदार हंगामा किया. सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन में आसन के समक्ष आने के बाद कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया गया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान हंगामा किया और ईडी की छापेमारी का मुद्दा उठाया.
बीजेपी के खिलाफ विधानसभा में नारेबाजी
कांग्रेस विधायकों ने दावा किया कि सरकार में कथित भ्रष्टाचार पर सवाल उठाने वालों को केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल कर निशाना बनाया जा रहा है. उमेश पटेल समेत कांग्रेस सदस्यों ने सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और दावा किया कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने प्रश्नकाल के महत्व का हवाला देते हुए विपक्षी सदस्यों से शून्यकाल में अपने मुद्दे उठाने को कहा, लेकिन कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करते रहे.
कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए आसन के समक्ष आ गए जिसके बाद नियमों के अनुसार, उन्हें निलंबित कर दिया गया. भूपेश बघेल सदन में मौजूद नहीं थे. विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों के निलंबन की घोषणा की और उन्हें बाहर जाने को कहा. हालांकि, कांग्रेस सदस्य सदन में ही रहे और सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ नारे लगाते रहे.
शराब घोटाला मामले में ईडी ने मारा छापा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने सोमवार सुबह शराब घोटाला मामले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ मनी लॉड्रिंग जांच के तहत उनके परिसरों पर छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि चैतन्य बघेल के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल और कुछ अन्य के परिसरों की भी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली जा रही है.
भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी पर क्या कहा?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भूपेश बघेल ने लिखा–सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है. अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.