23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train in Jashpur : छत्तीसगढ़ के जशपुर में जल्द दौड़ेगी ट्रेन? मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की रेल मंत्री से मुलाकात

Train in Jashpur : छत्तीसगढ़ के जशपुर में जल्द ट्रेन पटरी पर दौड़ सकती है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस संबंध में रेल मंत्री से मुलाकात की है.

Train in Jashpur : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जल्द ट्रेन पटरी पर दौड़ सकती है. जी हां..लंबे अरसे से ट्रेन की बाट जोह रहे कोरबा, जशपुर के लोगों को कोरबा-लोहरदगा रेल लाइन की सौगात मिल सकती है. दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और कई महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं पर चर्चा की. खबरों की मानें तो जशपुर में ट्रेन को लेकर भी मुलाकात के दौरान बात की.

रेल मंत्री से क्या किया सीएम साय ने आग्रह

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति पर नजर डालें तो सूबे के सीएम विष्णु देव साय ने पूरे क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के रेल नेटवर्क के विस्तार के महत्व पर बल दिया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से राज्य की चार प्रमुख रेल परियोजनाओं धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा नई लाइन परियोजना, अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन परियोजना, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन परियोजना और रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना को जल्द शुरू करने का आग्रह किया है.

धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा नई लाइन परियोजना को लेकर हुई बात

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से कहा गया है कि 240 किलोमीटर लंबी धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा नई लाइन परियोजना से उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच संपर्क बढ़ेगा तथा पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर नगर, गुमला आदि शहर आपस में जुड़ जाएंगे. रेल मंत्री वैष्णव ने इन परियोजनाओं के रणनीतिक महत्व को स्वीकार किया. मुख्यमंत्री को इनके शीघ्र कार्यान्वयन को प्राथमिकता देने का आश्वासन भी दिया.

Read Also : हेमंत सोरेन का आदिवासी मुख्यमंत्रियों के बारे में अनर्गल प्रलाप निंदनीय, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा

रेल मंत्री वैष्णव ने इस बात पर जोर दिया कि ये पहल छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं और आश्वासन दिया कि इन परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

जानिए कौन है Chhattisgarh के नए सीएम विष्णुदेव साय

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel