23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Adarsh Nagar Assembly Election Result 2025: आदर्श नगर सीट पर बीजेपी के राजकुमार भाटिया ने दर्ज की जीत

Adarsh Nagar Assembly Election Result 2025: आदर्श नगर सीट पर बीजेपी के राजकुमार भाटिया ने जीत दर्ज कर ली है. उन्हें कुल 52510 वोट मिले.

Adarsh Nagar Assembly Election Result 2025: आदर्श नगर सीट पर बीजेपी के राजकुमार भाटिया ने जीत दर्ज कर ली है. उन्हें कुल 52510 वोट मिले. वहीं, आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार गोयल को 41028 वोटों के साथ संतोष करना पड़ा.

आदर्श नगर सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवार पार्टी वोट
राज कुमार भाटियाभारतीय जनता पार्टी 52510
शिवांक सिंगलकांग्रेस पार्टी 5460
मुकेश कुमार गोयलआम आदमी पार्टी 41028
अब्दुल ज़ब्बारबीएसपी 344
प्रिया आम जनमत पार्टी56  
प्रेम चंद राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी41 
रहमत अली नवरंग कांग्रेस पार्टी18 
विशाल सिंह राष्ट्रीय यूथ पार्टी 27
संजय यादव पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)35 
संजीव कुमार राणा कम्युनिस्ट पार्टी 133
आयुष गुप्ता निर्दलीय 64
नीतू सिंह निर्दलीय 111 
रामनिवास निर्दलीय 140
विजय कुमार अग्रवाल निर्दलीय 116 

कैसा रहा था 2020 का चुनावी नतीजा

उम्मीदवार पार्टी वोट
पवन शर्मा आम आदमी पार्टी 46,892
राज कुमार भाटियाबीजेपी 45,303
मुकेश कुमार गोयलकांग्रेस 10,014
चंद्र पालबीएसपी 532
नोटानोटा419
कैलाशआप(पी)302
विजय कुमार अग्रवालनिर्दलीय 162
शशि निर्दलीय 126

आदर्श नगर सीट से रहे विधायकों की सूची

विधायक पार्टी साल
पवन शर्मा आम आदमी पार्टी 2020
पवन शर्मा आम आदमी पार्टी 2015
राम किशन सिंघल बीजेपी 2013
मंगत राम कांग्रेस पार्टी 2008
मंगत राम कांग्रेस पार्टी 2003
मंगत राम कांग्रेस पार्टी 1998
जय प्रकाश यादव बीजेपी 1993

2015 से आदर्श नगर सीट जीतते आ रही AAP


2013 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की थी. AAP ने 70 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन आदर्श नगर सीट पर वह दूसरे स्थान पर रही थी. कांग्रेस के मंगत राम सिंघल इस चुनाव में तीसरे स्थान पर खिसक गए थे, और बीजेपी के राम कृष्ण सिंघल ने 10,056 मतों के अंतर से जीत दर्ज की

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel