24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ambedkar Nagar Assembly Election Result 2025: अंबेडकर नगर की सीट से आप के डॉ अजय दत्त को मिली जीत

Ambedkar Nagar Assembly Election Result 2025: दिल्ली की अंबेडकर नगर विधानसभा सीट पर अबतक आम आदमी पार्टी के डॉ अजय दत्त को जीत मिल चुकी है.

Ambedkar Nagar Assembly Election Result 2025: दिल्ली की अंबेडकर नगर विधानसभा सीट पर अबतक आम आदमी पार्टी के डॉ अजय दत्त को जीत मिल चुकी है. उन्हें कुल 46285 वोट मिले. जबकि उनके ठीक पीछे भारतीय जनता पार्टी के खुशीराम चुनार को 42055 वोटों से संतोष करना पड़ा.

अंबेडकर नगर सीट से रहे विधायकों की सूची

विधायक पार्टी साल
अजय दत्तआम आदमी पार्टी 2020
अजय दत्तआम आदमी पार्टी 2015
अशोक कुमार आम आदमी पार्टी 2013
प्रेम सिंह कांग्रेस 2008

अंबेडकर नगर से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवार पार्टी वोट
डॉ अजय दत्तआम आदमी पार्टी 46285 
जय प्रकाशकांग्रेस पार्टी 7172 
खुशीराम चुनार भारतीय जनता पार्टी 42055
सेवा दास बीएसपी 397
अरुण हरियाणा जनसेवा पार्टी302 
गुलशन भारती राइट टू रिकॉल पार्टी32
दर्शन सिंह आजाद समाज पार्टी 261
राजीव कुमार भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी 85
अशोक कुमार निर्दलीय 102

कैसा रहा था 2020 का चुनावी नतीजा

उम्मीदवार पार्टी वोट
डॉ अजय दत्तआम आदमी पार्टी 62,871
खुशीराम चुनार बीजेपी 34,544
यदुराज चौधरीकांग्रेस 2,138
सतीश बीएसपी 620
नोटा नोटा 496
रश्मि रायकवारनिर्दलीय 250
नरेश कुमार चंडालिया निर्दलीय 84

दिल्ली की आंबेडकर नगर विधानसभा सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार जीत दर्ज की थी। इस सीट पर AAP के प्रत्याशी अजय दत्त ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खुशीराम चुनर को हराया था। अजय दत्त ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी खुशीराम को 28,327 मतों के बड़े अंतर से मात दी थी. इस सीट पर कुल 6 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था, लेकिन AAP के अजय दत्त ने 62,871 वोट प्राप्त किए, जबकि BJP के खुशीराम चुनर को 34,544 वोट मिले. कांग्रेस के प्रत्याशी यदुराज चौधरी ने तीसरी पोजीशन हासिल की

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel