27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी का दावा अरविंद केजरीवाल ने शीशमहल पर खर्च किए 75-80 करोड़ रुपये, CAG रिपोर्ट का दिया हवाला

Arvind Kejriwal Sheeshmahal : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगा दिया है. बीजेपी ने दावा किया है कि केजरीवाल ने अपने शीशमहल पर 75 से 80 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.

Arvind Kejriwal Sheesh Mahal : दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के पूर्व आधिकारिक आवास शीशमहल का मुद्दा उठा दिया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने CAG रिपोर्ट का हवाला देकर ताजा हमला बोला है. सचदेवा ने एक्स पर एक पोस्ट डाला और लिखा, “शीशमहल बंगले पर जिस CAG रिपोर्ट का बार-बार हवाला दिया जा रहा है, उसमें 33 करोड़ 66 लाख रुपये के खर्च का उल्लेख है क्योंकि यह रिपोर्ट 2022 तक के खर्चों को दर्शाती है; 11 अक्टूबर 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार, PWD ने कई सामानों के गायब होने की बात कही है, जिसका खर्च जोड़ने पर इस बंगले की लागत 75-80 करोड़ रुपये तक पहुंचती है. उन्होंने आगे लिखा, “CAG की रिपोर्ट में केजरीवाल के काले कारनामों और उनकी कुटिल सोच की झलक दिखाई देती है, जिसमें इस आवास को मुख्यमंत्री के निवास के रूप में अधिकृत करने का आधार, DUAC और दिल्ली नगर निगम की स्वीकृति के बिना इस बंगले का निर्माण कैसे किया गया, सहित 139 सवाल खड़े किए गए हैं. जो मुख्यमंत्री बिना उचित अनुमति के शीशमहल जैसा आवास बनवा सकता है, वह दिल्ली की जनता को क्या संदेश देना चाहता है? दिल्ली की जनता अब कह रही है, AAP-दा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे.”

संबित पात्रा ने केजरीवाल को बताया विज्ञापन बाबा

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को आज से ‘विज्ञापन बाबा’ कहा जाना चाहिए. दिल्ली सरकार ने ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ योजना के लिए कुल 54 करोड़ रुपये खर्च किए. हालांकि, इस योजना के विज्ञापन पर 80 करोड़ रुपये खर्च हुए. सीएजी ने उल्लेख किया है कि योजना के विज्ञापन पर खर्च योजना के खर्च से 1.5 गुना अधिक था. एक अन्य योजना में 1.9 करोड़ रुपये का निवेश किया गया. हालांकि, विज्ञापन पर 27.9 करोड़ रुपये खर्च हुए.”

यह भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी ने ऐसा क्या कह दिया कि फूट-फूटकर रोने लगीं सीएम आतिशी, कहा- मेरे बुजुर्ग पिता को गाली दी

शीशमहल पर संबित पात्रा ने भी बोला हमला

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने भी शीशमहल पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “CAG रिपोर्ट के अनुसार, 17 मार्च 2020 को दिल्ली के PWD ने प्रस्ताव दिया कि अरविंद केजरीवाल के आवास का पुनर्निर्माण किया जाना है. PWD ने इमारत को तोड़कर एक मंजिल जोड़ने का प्रस्ताव दिया. हैरानी की बात यह है कि सिर्फ एक दिन में PWD के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया. पुनर्निर्माण का अनुमान 7.61 करोड़ रुपये था. लेकिन टेंडर 8.62 करोड़ रुपये का निकला, यानी टेंडर की लागत 13.21% अधिक थी. यह काम 2022 में 33.66 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ. यानी लागत अनुमानित राशि से 342.31% अधिक थी. अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ के लिए इतना बड़ा घोटाला किया गया. CAG ने टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाए.”

यह भी पढ़ें: रमेश विधूड़ी होंगे बीजेपी के सीएम फेस; AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा

पीएम मोदी ने भी शीशमहल पर बोला था हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को शीशमहल को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, “दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार झूठे आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार उसे काम नहीं करने देती है या फिर केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती है. ये कितने बड़े झूठे हैं. इसका उदाहरण इनका शीशमहल है. एक बड़े अखबार ने सीएजी रिपोर्ट के आधार पर शीशमहल पर हुए खर्च का खुलासा किया है. जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे, तब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे, तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीशमहल बनवाने पर था.’’ मोदी ने कहा, ‘‘इन्होंने शीशमहल का भारी भरकम बजट बनाया. यही इनकी सच्चाई है. इन्हें दिल्ली के लोगों की कोई परवाह नहीं है.’’

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel