23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi New CM: इस पैटर्न पर सीएम बनाती है BJP! पिछले रिकॉर्ड कर रहे इशारा

Delhi New CM: दिल्ली में बीजेपी किसे सीएम बनाएगी इसपर सभी की निगाहें टिकी हैं. आइए आज आपको पिछले कुछ सालों में बीजेपी का वो पैटर्न समझाते हैं जिससे वो सीएम बनाती है.

Delhi New CM: दिल्ली में बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है, और अब मुख्यमंत्री कौन होगा इसपर सबका ध्यान है. बीजेपी का पिछला पैटर्न ध्यान में रखते हुए, पार्टी उम्र के हिसाब से मुख्यमंत्री चुनने की संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही. पिछले एक साल में बीजेपी ने 6 राज्यों में नए मुख्यमंत्री की घोषणा की, और इनमें से अधिकांश का चयन 50-60 साल के बीच हुआ था.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा, हरियाणा और महाराष्ट्र में 50-60 साल के विधायकों को मुख्यमंत्री बनाया गया. बीजेपी के मुख्यमंत्री की औसत उम्र 55 साल है, जबकि कांग्रेस के मुख्यमंत्री की औसत उम्र 63 साल है. अब दिल्ली में भी बीजेपी यदि इस उम्र के फॉर्मूले को अपनाती है, तो 15 विधायकों में से किसी को मौका मिल सकता है, जिनकी उम्र 50-60 साल के बीच है.

दिल्ली में 50 के अधिक उम्र वालों पर नजर

दिल्ली विधानसभा में 50-60 साल के बीच उम्र वाले प्रमुख विधायक रेखा गुप्ता, जितेंद्र महाजन, आशीष सूद, हरीश खुराना और कैलाश गहलोत हैं. अगर इस फॉर्मूले को लागू किया जाता है, तो कुछ वरिष्ठ दावेदार जैसे परवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता बाहर हो सकते हैं, जिनकी उम्र इस फॉर्मूले के हिसाब से उपयुक्त नहीं है. उम्मीद लगाई जा रही है कि आज या फिर कल तक सीएम की घोषणा कर दी जाएगी.

शपथ ग्रहण समारोह से पहले एनडीए की बड़ी बैठक

दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह से पहले एनडीए गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की एक बैठक भी दिल्ली में होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि अब भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को होगी. विधायक दल की बैठक में नेता का चयन किया जाएगा जो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा. उन्होंने बताया कि इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के ब्यौरे पर भी चर्चा की जाएगी.

यह भी पढे.. Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया पर चोरी करने का बड़ा आरोप! जानिए किसने लगाया?

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel