Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल को बुधवार को किसी अज्ञात शख्स द्वारा धमकी भरा संदेश भेजा गया. न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह तीन दिनों में तीसरी बार है जब दिल्ली के किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों और पुलिस की टीम स्कूल पहुंची और कार्रवाई शुरू की.
मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूलों की जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि 16 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे सेंट थॉमस स्कूल की तरफ से पुलिस और फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया. स्कूल प्रशासन ने सूचना देते हुए बताया कि उन्हें स्कूल के अंदर बम होने की धमकी मिली है. जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सेंट थॉमस स्कूल को धमकी मिली है. इससे पहले भी स्कूल को बम से विस्फोट करने की धमकी मिली थी. बताया जा रहा है कि इससे पहले मंगलवार को स्कूल को बम की धमकी दी गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार, 14 जुलाई को द्वारका सेक्टर-16 स्थित CRPF पब्लिक स्कूल और चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल को भी बम की धमकियां मिली थीं. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर स्कूल खाली करवाया गया था. इसके अलावा, मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज को भी धमकी भरा ईमेल मिला. ईमेल में दावा किया गया था कि कॉलेज परिसर में चार IED और दो पैकेट RDX लगाए गए हैं.