24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSP Candidate List Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए BSP ने जारी की सूची, 70 सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव

BSP Candidate List Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. बसपा ने 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.

BSP Candidate List Delhi Election 2025: बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बसपा नेता नितिन सिंह ने बताया कि इस सूची में प्रमुख अनुभवी नेता और नए चेहरे को शामिल किया गया है. बीएसपी नेता ने बताया कि पार्टी ने लाल सिंह तो गोकलपुर से, सुंदर लोहिया को घोंडा से, मुकेश कुमार को कोंडली चुनावी मैदान में उतार है. इसके अलावा जुगवीर सिंह को पार्टी ने किराड़ी सीट से टिकट दी है.

नये उम्मीदवारों को पार्टी ने दिया मौका

बीएसपी नेता ने कहा कि बसपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई नए उम्मीदवारों को मौका दिया है. पार्टी ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के सामने वीरेंद्र को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सीएम आतिशी के सामने कालकाजी से पीतम को उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद बसपा ने 40 स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट जारी की. स्टार प्रचारकों में पार्टी सुप्रीमो मायावती के अलावा नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह का नाम भी शामिल है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा की हालत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा की परफॉर्मेंस अपेक्षाकृत काफी खराब रही है. बीते तीन बार के विधानसभा चुनाव से पार्टी का खाता भी नहीं खुला है. साल 2020 के चुनाव में भी पार्टी ने पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन किसी भी सीट से बसपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज नहीं की. बता दें दिल्ली की 70 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी. मतदान 5 फरवरी को होगा. वोटों की गिनती आठ फरवरी को की जाएगी.

Also Read: Delhi Assembly Election 2025: BJP के घोषणापत्र पर अरविंद केजरीवाल का तंज, कहा- यह ‘केजरीवाल पत्र’

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel