27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

29 साल की अरीबा खान को कांग्रेस ने ओखला से क्यों दिया टिकट, क्या है इस सीट का समीकरण

Ariba Khan: दिल्ली चुनाव में इस बार कांग्रेस हर कदम सोच समझकर ले रही है. इस कड़ी में पार्टी ने ओखला सीट से एक युवा मुस्लिम चेहरे पर भरोसा जताया है. पार्टी ने ओखला सीट से अरीबा खान को मैदान में उतारा है.

Ariba Khan: कांग्रेस ने ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ बड़ा दांव चला है. कांग्रेस ने अरीबा खान को मैदान में उतार दिया है. बीती शाम ही पार्टी ने अपनी लिस्ट का ऐलान किया है. अरीबा खान पूर्व एमएलए आसिफ मोहम्मद खान की बेटी हैं और वह कालिंदी कुंज में रहती हैं. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस ओखला के पूर्व विधायक परवेज हाशमी की बहू इशरत जहां को टिकट दे सकती है. इस सीट से बीजेपी ने मनीष चौधरी को टिकट दिया है. एमसीडी के चुनाव में अरीबा खान ने यहां वाजिद खान को शिकस्त दी थी.

अरीबा खान का सोशल वर्क में रहा है दिलचस्पी

अरीबा खान अपनी पढ़ाई के दौरान से ही सामाजिक कार्यों में शामिल थीं. इसके बाद ही उन्हें राजनीति में आने का मौका मिला. अरीबा खान की रुचि राजनीति में शुरू से रही है. इस सीट से कांग्रेस ने अरीबा खान को टिकट दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी से अमानतुल्लाह खान, बीजेपी से मनीष चौधरी और एआईएमआईएम से शफा उर रहमान चुन लड़ रहे हैं. बात दें कि रहमान दिल्ली दंगों के मामले में आरोपी हैं.

मुस्लिम बहुल है ओखला की सीट

ओखला क्षेत्र की आबादी में 55 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम हैं, इसलिए राजनीतिक गतिशीलता ऐतिहासिक रूप से मुस्लिम उम्मीदवारों के पक्ष में रही है. जानकारों का मानना ​​है कि अरीबा खान का इस दौड़ में शामिल होना अमानतुल्लाह खान के लिए एक बड़ी चुनौती पेश कर सकता है, क्योंकि दोनों उम्मीदवारों का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं पर मजबूत प्रभाव है.

कांग्रेस के चौथी लिस्ट में इन नामों को मिली जगह

  • मुंडका – धर्मपाल लकड़ा
  • किरारी – राजेश गुप्ता
  • मॉडल टाउन – कुंवर करण सिंह
  • पटेल नगर – श्रीमती कृष्णा तीरथ
  • हरि नगर – प्रेम शर्मा
  • जनकपुरी – श्रीमती हरबानी कौर
  • विकासपुरी – एडवोकेट जितेन्द्र सोलंकी
  • नजफगढ़ – सुषमा यादव
  • पालम – मांगे राम
  • आरके पुरम – विशेष टोकस
  • ओखला – अरीबा खान
  • विश्वास नगर – राजीव चौधरी
  • गांधी नगर – कमल अरोड़ा
  • शाहदरा – जगत सिंह
  • घोंडा – भीष्म शर्मा
  • गोकलपुर- ईश्वर बागरी

यह भी पढ़ें.. अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा पर खतरा, खालिस्तानी हमले की आशंका से एजेंसियां सतर्क

यह भी पढ़ें.. Sadar Bazar Assembly Election Seat History : सदर बाजार में क्या आम आदमी पार्टी बना पाएगी जीत की हैट्रिक?

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel