23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं दलित नेता रविंद्र इंद्राज? बीजेपी ने क्यों बनाया दिल्ली में मंत्री

Ravindra Kumar Indraj: बीजेपी ने रविंद्र इंद्राज सिंह को दिल्ली सरकार में मंत्री बनाया है. रविंद्र इंद्राज सिंह दिल्ली के जाने माने दलित नेता के तौर पर जानें जाते हैं.

Ravindra Kumar Indraj: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी है. दिल्ली के नए कैबिनेट में एक दलित चेहरे को भी मौका दिया गया है. मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता को चुने जाने के बाद, उनकी कैबिनेट में 6 नए मंत्री भी शामिल किए गए हैं. इन मंत्रियों के शपथ ग्रहण को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है, जिनमें एक नया चेहरा रविंद्र इंद्राज सिंह का भी शामिल है. रविंद्र इंद्राज सिंह को मंत्री बनाए जाने के फैसले को दलित वोटों को साधने की बीजेपी की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. कुछ दिनों से इनका नाम सीएम की रेस में भी चल रहा था.

रविंद्र इंद्राज सिंह को बनाया गया मंत्री

रविंद्र इंद्राज सिंह का जन्म 1975 में हुआ था और वे दिल्ली बीजेपी के बड़े दलित चेहरे माने जाते हैं. वे बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. उनके पिता इंद्राज सिंह नरेला सीट से विधायक रह चुके हैं, जो परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि को बताता है. रविंद्र इंद्राज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और इसके बाद वे राजनीति में आए.

यह भी पढ़ें.. Parvesh Verma Net Worth: एक अरब से बस इतनी कम है दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा की संपत्ति, जानें नेट वर्थ

बवाना सीट बने हैं विधायक

रविंद्र इंद्राज सिंह ने बवाना विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जय भगवान उपकार को हराया. उन्होंने यह जीत 31,000 से अधिक वोटों के अंतर से हासिल की, जो उनकी लोकप्रियता और बीजेपी के प्रति समर्थन को दर्शाता है. उनका यह चुनावी प्रदर्शन दिल्ली की राजनीति में उनके प्रभाव और सशक्त नेता के रूप में उभरने का संकेत देता है.

यह भी पढ़ें.. रेखा गुप्ता ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, प्रवेश वर्मा बने डिप्टी सीएम

यह भी पढ़ें.. Rekha Gupta Net Worth: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के पास कितनी है संपत्ति और गाड़ी?

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel