Delhi New CM: दिल्ली में सीएम को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक आ होगी. इस बैठक में दिल्ली के नए सीएम को लेकर फैसला हो सकता है. कल दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथग्रहण होना है. इस शपथग्रहण में पीएम मोदी सहित देश के कई जाने माने राजनेता और बिजनेसमैन भी शामिल होंगे जिसको लेकर तैयारियां हो रही हैं.
कल हुई थी पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक
आज होने वाली विधायक दल की बैठक से पूर्व कल दिल्ली कार्यकाय में बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा के साथ दिल्ली प्रदेश के सभी सांसदों के साथ एक बैठक हुई थी. इस बैठक में आगे की रणनीति और दिल्ली में किसे सीएम बनाया जाए इस बात पर भी मंथन हुआ. शपथग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां भी जोरों पर है. बीजेपी इस कार्यक्रम को एनडीए का मेगा इवेंट के तौर पर देख रही है. शपथग्रहण कार्यक्रम में बीस से अधिक एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित सभी केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.
नये चेहरे को मुख्यमंत्री बनाकर चौका सकती है बीजेपी
माना जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसी ऐसे नाम पर मुहर लगा सकता है जो बहुत अधिक चर्चा में नहीं है. पार्टी ने राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह का प्रयोग किया है. दिल्ली को लेकर पिछले कई दिनों से बहुत से नाम चर्चा में हैं जिसमें रेखा गुप्ता, पंकज सिंह और प्रवेश वर्मा सब्सए ऊपर हैं. इसके अलावा बीजेपी दिल्ली में एक डिप्टी सीएम भी बना सकती है. पार्टी की बिहार से आने वाले विधायक पर भी दांव लगा सकती है हालाकि ये सिर्फ कयास है इस वक्त.
यह भी पढ़ें.. Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में शपथ ग्रहण की तैयारी तेज, रामलीला मैदान में लग रहे टेंट और सोफे, देखें Video
यह भी पढ़ें.. Congress: मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में जल्दबाजी पर कांग्रेस ने उठाया सवाल