23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi AAP Manifesto: युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान.. सहित केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से किया 15 वादे, देखें पूरी लिस्ट

Delhi AAP Manifesto: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इस लिस्ट में कई बड़े वादे किए गए हैं. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट

Delhi AAP Manifesto: दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पहले ही कई बड़े वादे कर दिए हैं. आज दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए 15 गारंटियों की घोषणा की है. इस घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए गए हैं जिसमें युवा को रोजगार, महिलाओं को सम्मान योजना सहित कई बाते शामिल हैं. केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली के लोगों को मिल रही मुफ़्त बिजली और पानी की योजना जारी रहेगी. बात दें कि दिल्ली में चुनाव 5 फरवरी को होना है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है.

AAP के किए 15 वादों की लिस्ट

  1. रोजगार की गारंटी: AAP ने रोजगार को सबसे अहम मुद्दा बताया। पार्टी का कहना है कि दिल्ली में हर युवा को रोजगार मिलेगा और इसके लिए एक विस्तृत योजना तैयार की जा रही है.
  2. महिला सम्मान योजना: महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली सरकार महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह की सम्मान राशि प्रदान करेगी
  3. संजीवनी योजना: संजीवनी योजना के तहत, दिल्ली सरकार बुजुर्गों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराएगी, जिसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों का समावेश होगा
  4. पानी के गलत बिल माफी: दिल्लीवासियों को राहत देते हुए, पार्टी ने घोषणा की है कि पानी के गलत बिलों को माफ किया जाएगा
  5. हर घर में 24 घंटे पानी: दिल्ली में हर घर को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने का वादा किया गया था, हालांकि इस पर काम कोरोना महामारी और राजनीतिक संकट के कारण अटक गया
  6. यमुना सफाई: यमुना नदी को साफ करने की गारंटी, जो अभी तक पूरी नहीं हो सकी है
  7. सड़कों का सुधार: दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने की योजना पर भी काम रुका हुआ है, क्योंकि कोरोना और अन्य संकटों के कारण इसमें देरी हुई है
  8. डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना: दलित छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए पूरी वित्तीय मदद दी जाएगी
  9. छात्रों के लिए मुफ्त यात्रा: छात्रों को बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा और मेट्रो में किराए में 50% छूट दी जाएगी
  10. पुजारी और ग्रंथी सम्मान राशि: मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि दी जाएगी
  11. किराएदारों के लिए बिजली-पानी माफी: दिल्ली में किराएदारों को भी बिजली और पानी की माफी का लाभ मिलेगा, जिसे पहले केवल मालिकों को दिया जाता था
  12. सीवर सुधार योजना: दिल्ली में सीवर की पुरानी लाइनों को बदला जाएगा और उनकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा, ताकि सीवर ओवरफ्लो और जाम की समस्या का समाधान हो सके
  13. राशन कार्ड का विस्तार: राशन कार्ड का कोटा बढ़ाया जाएगा और नई राशन कार्ड धारकों को जोड़ा जाएगा
  14. ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए योजनाएं: दिल्ली में ऑटो-टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों के लिए सरकार ₹1 लाख की शादी सहायता, मुफ्त कोचिंग, 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का स्वास्थ्य इंश्योरेंस प्रदान करेगी
  15. RWA सुरक्षा योजना: दिल्ली की सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (RWA) को सुरक्षा कर्मियों के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी, ताकि स्थानीय सुरक्षा बढ़ाई जा सके

यह भी पढ़ें.. अंतरिक्ष से अद्भुत दिखा महाकुंभ का नजारा, NASA के एस्‍ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने शेयर की तस्वीर

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel