23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से, कल पेश होगी CAG की रिपोर्ट

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार है.

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. दोनों ही दलों के नेताओं ने अपने-अपने नेताओं के साथ बैठक की है. कल सदन में CAG की रिपोर्ट पेश की जाएगी. विधानसभा का विशेष सत्र 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. सबसे पहले सभी विधायकों का शपथग्रहण होगा.फिर सदन में कल कैग की रिपोर्ट को पेश किया जाएगा.

अरविंदर सिंह लवली होंगे प्रोटेम स्पीकर

बीजेपी ने गांधीनगर सीट से विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया है. शपथग्रहण के बाद दिल्ली विधानसभा के स्पीकर पद का चुनाव होगा. इस बार विजेंदर गुप्ता को बीजेपी स्पीकर बनाएगी वहीं मोहन सिंह बिष्ट विधानसभा के उपाध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. सदन के विशेष सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल के संबोधन से शुरू होगा फिर बारी-बारी से सभी विधायकों को शपथ दिलाया जाएगा. 25 फरवरी को कैग की 14 रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने साफ किया है कि पिछली सरकारों को हिसाब देना होगा कि जनता का पैसा कहा लगाया गया है.

आतिशी होंगी सदन में नेता विपक्ष

आम आदमी पार्टी ने आतिशी को दिल्ली विधानसभा का नेता विपक्ष बनाया है. आतिशी दिल्ली की पूर्व सीएम रह चुकी हैं और इस बार कालका जी सीट से चुनाव भी जीतकर आई हैं. दिल्ली विधानसभा में इस बार दो महिलाओं के बीच बहस देखने को मिल सकता है. कल आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई जहां आतिशी का नाम विपक्ष की नेता के तौर पर रखा गया. इस बैठक में पार्टी के सीनियर नेता संदीप पाठक, संजीव झा सहित कई विधायक मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें.. Delhi: क्या 2500 रुपए दिल्ली में महिलाओं को नहीं मिलेंगे? सीएम रेखा गुप्ता बोली खजाना खाली!

यह भी पढ़ें..CM Rekha on Atishi: सीएम रेखा गुप्ता का आतिशी पर जोरदार पलटवार, कहा- ‘हमारी सरकार है हमें काम करने दीजिए’

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel