23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सस्पेंस खत्म! इन दो नामों की चर्चा तेज, विधायक दल की बैठक में लग सकती है मुहर

Delhi CM: दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम पर आज मुहर लग सकती है. बीजेपी के अंदर कुछ नामों की चर्चा तेज है. बीजेपी इस बार दिल्ली में महिला चेहरे पर भी बड़ा दांव लगा सकती है.

Delhi CM: दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम का सस्पेंस आज खत्म होने वाला है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह तय किया जाएगा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. 20 फरवरी को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, जो बेहद भव्य होगा. इस समारोह में दिल्ली सरकार के नए मुख्यमंत्री का नाम भी सामने आएगा.

चर्चा में आए दो नए नाम

हालांकि, बीजेपी को मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर काफी समय से उलझन थी, फिर भी अब रेस में दो प्रमुख नाम सामने आ रहे हैं: विजेंद्र गुप्ता और रेखा गुप्ता. विजेंद्र गुप्ता को इस रेस में एक मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने लगातार तीन बार रोहिणी से विधायक चुने जाने का रिकॉर्ड हासिल किया है और वे 2015-2020 तक दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे थे। वहीं, रेखा गुप्ता, जो पहली बार शालीमार बाग से विधायक बनी हैं, उनके पक्ष में यह तर्क दिया जा रहा है कि महिला वोटों को देखते हुए बीजेपी महिला मुख्यमंत्री को आगे ला सकती है.

कई और नामों पर भी हो रही चर्चा

इसके अलावा दो और नाम, राजकुमार भाटिया और अजय महावर, भी चर्चा में हैं. ये नाम पहले रेस से बाहर हो गए थे, लेकिन अब फिर से संभावित उम्मीदवारों में शामिल हो गए हैं. दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने आदर्श नगर से पहली बार जीत हासिल की है, जबकि अजय महावर घोंडी सीट से दूसरी बार चुनाव जीते हैं.बीजेपी का मकसद यह है कि वह अपने किसी भी फैसले से आम आदमी पार्टी के उस नैरेटिव को सही साबित न होने दे, जिसमें केजरीवाल एंड टीम ने यह दावा किया था कि बीजेपी के पास सीएम लायक कोई नहीं है.

यह भी पढ़ें.. Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में शपथ ग्रहण की तैयारी तेज, रामलीला मैदान में लग रहे टेंट और सोफे, देखें Video

यह भी पढ़ें.. Congress: मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में जल्दबाजी पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel