27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली चुनाव में छाया भोजपुरिया रंग, AAP ने लॉन्च किया ‘ए राजा जी आइल बा मुहूर्त’ गाना

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में अब सियासी वार पलटवार गानों के माध्यम से शुरू हो गया है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को लेकर कई सॉन्ग लॉन्च किए हैं.

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही पार्टियों के बीच सियासी गानों तड़का शुरू हो गया है. बीजेपी ने सबसे पहले अपना गाना जारी किया था. पार्टी के तरफ से 5 जनवरी को ‘बहाने नहीं बदलाव चाहिए’ गाना लॉन्च किया गया. जिसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने ‘फिर लाएंगे केजरीवाल गाना लाया. दिल्ली के सियासी दंगल में कांग्रेस के तरफ से जल्द ही कोई गाना लाया जा सकता है. गानों के बीच में अब आम आदमी पार्टी ने भोजपुरी का तड़का लगाया है.

दिल्ली चुनाव में लगा भोजपुरिया तड़का

दिल्ली चुनाव को लेकर सभी दल पूर्वांचल के लोगों के बीच अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने नया भोजपुरी गाना लॉन्च किया है. इस गाने के बोल हैं ‘ऐ राजा जी, फिर से केजरीवाल के जरूरी… अइल बा मुहूर्त हो’ गाना लाया है. इस गाने के माध्यम से पार्टी पूर्वांचल के लोगों को साधने का प्रयास कर रही है. दिल्ली में यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों का अच्छा खासा प्रभाव है.

गली-गली में बज रहें मनोज तिवारी के गाने

दिल्ली में बीजेपी ने भी गानों के माध्यम से सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है. पार्टी के सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने नया ‘दंगों के अब दाग नहीं यमुना में अब झाग नहीं कूड़े का पहाड़ नहीं, झूठे वादों को अब तगड़ी फटकार चाहिए’. मनोज तिवारी का ये गाना आम आदमी पार्टी सरकार पर बड़े कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा है.

क्या है दिल्ली में पूर्वांचल फैक्टर

दिल्ली में सत्ता की चाभी किसके हाथों में जाएगी इसका निर्णय लेने में पूर्वांचल के लोगों की भूमिका सबसे अहम है. दिल्ली के लगभग 20 सीटों पर पूर्वांचल वोटर्स का दबदबा है. अगर बात हम कुछ चुनिंदा सीटों की करें तो बुराड़ी, उत्तम नगर, संगम विहार, जनकपुरी, त्रिलोकपुरी,जैसी सीटों पर इनका अच्छा प्रभाव है. इसके अलावा कुछ ऐसी सीटें भी हैं जहां इनकी संख्या 50% तक भी है जिनमे किराड़ी, संगम विहार, समयपुर बादली शामिल है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें

  • अधिसूचना जारी हुई 10 जनवरी 2025 शुक्रवार
  • नामांकन करने की अंतिम तिथि – 17.01.2025 (शुक्रवार)
  • नामांकन की जांच की तिथि- 18.01.2025 (शनिवार)
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- 20.01.2025 (सोमवार)
  • मतदान की तिथि- 05.02.2025 (बुधवार)
  • मतगणना की तारीख- 08.02.2025 (शनिवार)

यह भी पढ़ें.. 24 अकबर रोड से 9 कोटला रोड तक दिलचस्प रहा है कांग्रेस का सफर? पार्टी को मिला नया कार्यालय

यह भी पढ़ें.. अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा पर खतरा, खालिस्तानी हमले की आशंका से एजेंसियां सतर्क

यह भी पढ़ें.. Sadar Bazar Assembly Election Seat History : सदर बाजार में क्या आम आदमी पार्टी बना पाएगी जीत की हैट्रिक?

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel