23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में गरमाया ‘वोट घोटाले’ का मुद्दा, AAP ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव से पहले 'वोट घोटाले' का मुद्दा गरमाने लगा है. आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर अब चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आज चुनाव आयोग ने अंतिम वोटर्स लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है. पार्टी के अनुसार नई दिल्ली सीट पर वोटों का बड़ा घोटाला सामने आया है. दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा किया कि केजरीवाल के सीट पर 10% वोटों को जोड़ कर 5% वोट को काट दिया गया है. आतिशी ने बीजेपी पर वोट के अधिकार पर घोटाला करने का बड़ा आरोप भी लगाया है.

आतिशी ने ‘वोट घोटाला’ का किया जिक्र

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में बड़े पैमाने पर वोटों का घोटाला हो रहा है। यहाँ हजारों वोटों को काटने और जोड़ने की साजिश हो रही है. नई दिल्ली विधानसभा, जहां लगभग 1 लाख मतदाता हैं, में वोटर लिस्ट की समरी रिवीजन प्रक्रिया के बाद 15 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच 10,500 नए वोट जोड़ने और 6,167 वोट काटने के आवेदन आए. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मात्र 84 लोगों ने 4,283 वोट काटने के आवेदन दिए. लेकिन इनमें से कई ऑब्जेक्टरों को चुनाव आयोग ने सुनवाई के लिए बुलाया, तो सभी ने कहा कि उन्होंने ऐसी कोई एप्लीकेशन नहीं दी.

यह साफ इशारा करता है कि नई दिल्ली विधानसभा में बड़े स्तर पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है. वोट काटने के लिए फर्जी पहचान का इस्तेमाल हो रहा है. इस पूरे मामले में चुनाव आयोग की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। सभी सबूत सामने हैं, फिर भी अब तक जांच क्यों नहीं शुरू हुई?

चुनाव आयोग को आतिशी ने लिखी चिट्टी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वोट घोटाले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि,’ नई दिल्ली विधानसभा में वोटरों के नाम जोड़ने और हटाने में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी ने माननीय सीईसी को साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए और मिलने के लिए समय मांगते हुए यह पत्र लिखा है’

चुनाव आयोग ने आज ही जारी की अंतिम मतदाता सूची

दिल्ली में इस बार एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार इस सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 लाख और महिला वोटर की संख्या 71,73,952 लाख के करीब है. इस बार पिछली बार की तुलना में वोटर्र की संख्या बढ़ी है. कयास लगाया जा रहा है कि अब चुनाव आयोग इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली चुनाव की घोषणा कर सकती है.

यह भी पढ़ें.. चुनाव आयोग ने जारी किया दिल्ली का फाइनल वोटर लिस्ट, पिछली बार की तुलना में इतने बढे़ मतदाता

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel