Delhi Traffic Advisory: दिल्ली प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को देखते हुए रविवार को नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. नई एडवाइजरी के अनुसार 21 से 23 जुलाई तक के लिए आगरा कनाल रोड का कालिंदी कुंड से फरीदाबाद तक का रास्ता वाहनों के लिए बंद रहेगा. कांवड़ यात्रा के दौरान इन रास्तों पर जाम की समस्या को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.
वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करने की सलाह
नई एडवाइजरी के तहत निर्देश दिए गए हैं कि नोएडा से फरीदाबाद या दिल्ली जाने वाले लोग यमुना ब्रिज रोड और आगरा कनाल रोड से आना-जाना करने से निर्धारित समय तक के लिए बचें. इसके विकल्प में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दूसरे मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. इनमें कालिंदी कुंज जंक्शन से रोड नंबर 13, मथुरा रोड, फरीदाबाद बाईपास रोड की ओर से बाएं मुड़ना और रास्ता बदलकर जाना शामिल है.
इन वाहनों को रहेगी छूट
इस दौरान एम्बुलेंस, अग्निशमन विभाग और पुलिस वाहनों को इन मार्गों से आवाजाही करने की अनुमति है. हालांकि, उन्हें भी निर्देश दिए गए हैं कि जब तक कुछ जरूरी न हो तब तक इन मार्गों की आवाजाही करने से बचें. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन का सहयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
यह भी पढ़े: Very Heavy Rain Alert: 21,22,23,24,25,26 जुलाई तक अति भारी बारिश, IMD का हाई अलर्ट