24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Traffic Advisory: दिल्ली में कांवड़ यात्रा की वजह से 21 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे ये मार्ग, एडवाइजरी जारी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक की समस्या को कम करने के उद्देश्य से नई एडवाइजरी जारी की गई है. इसके तहत सलाह दी गई है कि 21 से 23 जुलाई तक नोएडा से फरीदाबाद या दिल्ली जाने वाले लोग यमुना ब्रिज रोड और आगरा कनाल रोड से आवाजाही करने से बचें.

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को देखते हुए रविवार को नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. नई एडवाइजरी के अनुसार 21 से 23 जुलाई तक के लिए आगरा कनाल रोड का कालिंदी कुंड से फरीदाबाद तक का रास्ता वाहनों के लिए बंद रहेगा. कांवड़ यात्रा के दौरान इन रास्तों पर जाम की समस्या को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.

वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करने की सलाह

नई एडवाइजरी के तहत निर्देश दिए गए हैं कि नोएडा से फरीदाबाद या दिल्ली जाने वाले लोग यमुना ब्रिज रोड और आगरा कनाल रोड से आना-जाना करने से निर्धारित समय तक के लिए बचें. इसके विकल्प में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दूसरे मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. इनमें कालिंदी कुंज जंक्शन से रोड नंबर 13, मथुरा रोड, फरीदाबाद बाईपास रोड की ओर से बाएं मुड़ना और रास्ता बदलकर जाना शामिल है.

इन वाहनों को रहेगी छूट

इस दौरान एम्बुलेंस, अग्निशमन विभाग और पुलिस वाहनों को इन मार्गों से आवाजाही करने की अनुमति है. हालांकि, उन्हें भी निर्देश दिए गए हैं कि जब तक कुछ जरूरी न हो तब तक इन मार्गों की आवाजाही करने से बचें. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन का सहयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

यह भी पढ़े: Very Heavy Rain Alert: 21,22,23,24,25,26 जुलाई तक अति भारी बारिश, IMD का हाई अलर्ट

यह भी पढ़े: Muslim Women MP In Lok Sabha: आजादी के बाद से अब तक कितनी मुस्लिम महिलाएं लोकसभा पहुंचीं? संख्या जान रह जाएंगे दंग | Book Missing from the House Muslim Women in the Lok Sabha

यह भी पढ़े: All Party Meeting: हंगामेदार होगा संसद का मानसून सत्र, सरकार 17 बिल और विपक्ष घेरने के लिए तैयार, सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ | Monsoon session of Parliament what happened in the all-party meeting

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel