23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Okhla Assembly Election Result 2025: आप कैंडिडेट अमानतुल्लाह खान ने दर्ज की शानदार जीत, बीजेपी के मनीष चौधरी ने दी टक्कर

Okhla Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा की ओखली सीट से आप के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने प्रचंड जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार मनीष चौधरी को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की है. ओखला सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है.

Okhla Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा की ओखला सीट पर आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने प्रचंड बढ़त दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के मनीष चौधरी को 23639 मतों से भारी शिकस्त दी है. वहीं AIMIM के उम्मीदवार शिफा उर रहमान खान तीसरे पायदान पर रहे. अमानतुल्लाह खान के खाते में कुल 88943 वोट और बीजेपी के उम्मीदवार मनीष चौधरी की झोली में 65304 वोट पड़े हैं. वहीं तीसरे पायदान पर खड़े AIMIM के कैंडिडेट शिफा उर रहमान खान के खाते में 39558 वोट आए. दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला सीट की चर्चा खूब हो रही है. आम आदमी पार्टी ने पहले ही इस सीट से अपने मौजूद विधायक अमानतुल्लाह को फिर से टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवार अरीबा खान उतारा है और बीजेपी से मनीष चौधरी मैदान में हैं. 

ओखला से रहे विधायकों की सूची

विधायक पार्टी साल
अमानतुल्लाह खानआम आदमी पार्टी 2020
अमानतुल्लाह खानआम आदमी पार्टी 2015
आरिफ़ मोहम्मद खान कांग्रेस पार्टी 2013
परवेश हाशमी कांग्रेस पार्टी 2008
चरण सिंह खंडेर कांग्रेस पार्टी 2003
परवेश हाशमी कांग्रेस पार्टी 1998
परवेश हाशमी जनता दल 1993

ओखला से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवार पार्टी
अमानतुल्लाह खानआम आदमी पार्टी
अरीबा खान कांग्रेस पार्टी
मनीष चौधरी भारतीय जनता पार्टी
सतीश कुमार बीएसपी
इंजमामूल हसन कम्युनिस्ट पार्टी
मोहम्मद इस्लाम राइट टू रिकॉल पार्टी
कनीज फातिमा ऐहरा नेशनल पार्टी
जमालउद्दीन बुलंद भारत पार्टी
फिरदोष आलम भारतीय इंसान पार्टी
रिजवाना खातून सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया
शिफा उर रहमान खानऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
शेर मोहम्मदआजाद समाज पार्टी
शेख अरसलान उल्लाह चिश्तीनिर्दलीय
हमद खान निर्दलीय

कैसा रहा था 2020 का चुनावी नतीजा

उम्मीदवार पार्टी वोट
अमानतुल्लाह खानआम आदमी पार्टी 1,30,367
ब्रह्म सिंहबीजेपी 58,540
परवेज़ हाशमीकांग्रेस 5,123
धर्म सिंह बीएसपी 830
नोटा नोटा 637
जमालउद्दीन निर्दलीय 613
अंसारी जागरूक जनता पार्टी 340
अवनीन्द्र कुमार चौबे निर्दलीय 191
मुसर्रत अलीराष्ट्रीय आम जन सेवा पार्टी176

मुस्लिम बहुल है ओखला की सीट

ओखला क्षेत्र की आबादी में 55 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम हैं, इसलिए राजनीतिक गतिशीलता ऐतिहासिक रूप से मुस्लिम उम्मीदवारों के पक्ष में रही है. जानकारों का मानना ​​है कि अरीबा खान का इस दौड़ में शामिल होना अमानतुल्लाह खान के लिए एक बड़ी चुनौती पेश कर सकता है, क्योंकि दोनों उम्मीदवारों का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं पर मजबूत प्रभाव है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel