27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘किसी के अपमान करने का नहीं था इरादा’, प्रियंका गांधी पर दिए विवादित बयान से रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी

Ramesh Bidhuri Controversial Statement:  दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान पर खेद जताया है. उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. रविवार को उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगी है. उनके बयान का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया था.

Ramesh Bidhuri Controversial Statement:  दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान पर खेद जताया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि किसी संदर्भ में मेरी ओर से दिये गये बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है. मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था. लेकिन, फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं. रमेश बिधूड़ी ने रविवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि “वो कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल की तरह बनाएंगे.” बिधूड़ी के इस बयान पर भारी सियासी बवाल छिड़ गया है. कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार पर जमकर हमला बोला है और बयान की निंदा की है.

बयान को लेकर मचा सियासी बवाल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित वीडियो के मुताबिक बिधूड़ी ने कहा था कि “मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जैसे हमने ओखला और संगम विहार में सड़कें बनाईं, वैसे ही हम कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे.” उनके बयान को लेकर कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार और महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने भी बिधूड़ी पर निशाना साधा. अलका लांबा ने बिधूड़ी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘एक बार फिर अपनी चिर-परिचित अमर्यादित भाषा में महिलाओं का ‘अपमान’ किया है. उन्होंने कहा, “क्या कालकाजी की जनता को ऐसा व्यक्ति पसंद आएगा, जिसे न तो सदन (संसद) की गरिमा का ख्याल है और न ही महिलाओं के सम्मान का.” अलका लांबा ने बिधूड़ी से अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की.

अपने बयान से कई बार विवाद में आ चुके हैं बिधूड़ी

दक्षिण दिल्ली से दो बार लोकसभा सदस्य और तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके रमेश बिधूड़ी के लिए सार्वजनिक बयानों को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है. पिछले साल की शुरुआत में लोकसभा सत्र के दौरान बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन सांसद दानिश अली पर भी उन्होंने टिप्पणी की थी. उस टिप्पणी की भी खूब निंदा हुई थी. यहां तक की उनके व्यवहार को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया था.

Also Read: रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान, बोले- ‘प्रियंका गांधी के गालों जैसी बनवाएंगे सड़कें’, भड़की कांग्रेस

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel