24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रमेश विधूड़ी होंगे बीजेपी के सीएम फेस; AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा

Ramesh Bidhuri Controversial Statement: रमेश विधूड़ी के विवादित बयान के बाद दिल्ली की सियासत में बवाल मच गया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा दावा कर दिया है

Ramesh Bidhuri Controversial Statement: आम आदमी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा दावा किया है. संजय सिंह ने रमेश विधूड़ी को लेकर कहा कि बीजेपी इनको दिल्ली में सीएम चेहरा बना रही है. संजय सिंह ने तीखे शब्दों में कहा कि, विधूड़ी जिस तरह से बयान दे रहे हैं यह साफ बता रहा कि बीजेपी उनको सीएम का फेस बना रही है. अब जनता को तय करना है कि उन्हें महिलाओं को गाली देने वाला रमेश बिधूड़ी चाहिए या महिलाओं के लिए काम करने वाले अरविंद केजरीवाल जी चाहिए

रमेश विधूड़ी को लेकर क्यों मचा है बवाल

बीजेपी के कालकाजी सीट से प्रत्याशी रमेश विधूड़ी ने कल पहले प्रियंका गांधी को लेकर और फिर दिल्ली की सीएम आतिशी को विवादित बयान दिया है. रमेश विधूड़ी ने हालाकि इस मसले पर माफी मांग ली लेकिन वो फिर आतिशी पर बयान देकर फंस गए. अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही हमलावर हैं. संजय सिंह ने कहा कि,कल बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की महिला CM आतिशी जी और उनके बूढ़े पिताजी को गालियां दीं, यह बेहद ही शर्मनाक है. रमेश बिधूड़ी ने कल फिर से साबित कर दिया है कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी गालीबाज़ और गुंडों की पार्टी है.

दिल्ली की महिलाएं लेंगी बदला- प्रियंका कक्कड़

दिल्ली की सीएम आतिशी पर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए अगर वह गलती से विधायक बन गए तो महिलाओं के खिलाफ उनका रवैया कैसा होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को को पूरा समर्थन करती हैं. रमेश बिधूड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी से बहुत बड़े अंतर से हारेंगे. दिल्ली की महिलाएं बदला लेंगी.

यह भी पढ़ें.. स्पा, जकूजी और टीवी पर खर्च हुआ लाखों रुपए, क्या है केजरीवाल के शीशमहल का राज

यह भी पढ़ें.. ‘किसी के अपमान करने का नहीं था इरादा’, प्रियंका गांधी पर दिए विवादित बयान से रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel