23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sangam Vihar Assembly Election Result 2025: संगम विहार में 344 वोटों से बीजेपी ने जीती सीट, आप को झटका

Sangam Vihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली के संगम विहार सीट को बीजेपी ने 344 वोटों से जीता है.

Sangam Vihar Assembly Election Result 2025: इस बार भाजपा ने ग्रेटर कैलाश सीट को प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है और हार के इस क्रम को तोड़ने के लिए पार्टी ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. यह सीट भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है और पार्टी हर संभव प्रयास कर रही है ताकि वह इस सीट पर जीत हासिल सके. इस सीट से बीजेपी के चंदन चौधरी ने जीत दर्ज की है.

ये रहे फाइनल आंकड़े

उम्मीदवार पार्टी वोट
दिनेश मोहनीय आम आदमी पार्टी 53705 
हर्ष चौधरी कांग्रेस 15863 
चंदन चौधरी बीजेपी 54049 
सतपाल निर्दलीय 61
मोहम्मद जकिरुलाह बीएसपी 796
सुधीर नेगी मातृभूमि सेवा पार्टी 143 
सिराजुद्दीन आजाद समाज पार्टी 83 
रवींद्र सिंह रेपब्लिकन सेना 68
कमर अली एनसीपी 78
महेंद्र कुमार निर्दलीय 136
जगदीश कुमार वर्मा निर्दलीय 195

कैसा रहा था 2020 का चुनावी नतीजा

उम्मीदवार पार्टी वोट
दिनेश मोहनीय आम आदमी पार्टी 75,345
शिव चरण लाल गुप्ता जेडीयू 32,823
सुरेश चौधरी बसपा 2930
पूनम आजाद कांग्रेस 2604
नोटा नोटा 872
रामभवन ओझा एमएनपी 615
माया निर्दलीय 540
काली पासवान पीपीआइ डी 500
सचिन चौधरी निर्दलीय 293

संगम विहार से रहे विधायकों की सूची

विधायक पार्टी साल
दिनेश मोहनिया आम आदमी पार्टी 2020
दिनेश मोहनिया आम आदमी पार्टी 2015
दिनेश मोहनिया आम आदमी पार्टी 2013
डॉ. एस सी एल गुप्ता बीजेपी 2008
चौधरी मतीन अहमदकांग्रेस 2003
चौधरी मतीन अहमदकांग्रेस 1998
चौधरी मतीन अहमदजेडी 1993

बुनियादी सुविधाओं की कमी है प्रमुख मुद्दा


संगम विहार में पानी की सबसे बड़ी समस्या है. स्थानीय निवासी राम प्रकाश का कहना है कि इलाके में पानी की आपूर्ति नहीं होती है. कई हफ्तों तक पानी नहीं आता है और लोगों को जरूरी काम के लिए पानी स्टोर करना होता है. इलाके के लोग पानी के लिए टैंकर पर निर्भर है और पानी हासिल करने के लिए पैसा देना पड़ता है. इसके अलावा गली की सड़कें काफी खराब है और साफ-सफाई बड़ी समस्या है. स्थानीय विधायक शिकायत करने पर भी ध्यान नहीं देते हैं. वहीं सब्जी बेचने वाले श्याम शरण का कहना है कि पानी, जाम और साफ-सफाई समस्या है. स्थानीय विधायक ने समस्या को दूर करने का काम किया है, लेकिन अभी भी काफी समस्या है और उन्हें उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ही इन समस्याओं का समाधान कर सकती है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel