24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन होगा दिल्ली में विपक्ष का नेता? कई नामों की हो रही चर्चा

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली में किसी अनुभवी चेहरे को विपक्ष का नेता बना सकती है.

Aam Aadmi Party: दिल्ली में नतीजे आने के बाद अब सवाल विपक्ष के नेता को लेकर उठ रही है. आम आदमी पार्टी किसी ऐसे चेहरे को विपक्ष के चेहरे के तौर पर उतारना चाहती है जो बीजेपी के नीतियों का विरोध कर सके. मौजूदा समय में पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता चुनाव हार गए हैं और अब किसी अनुभवी या फिर नए चहहरे को विपक्ष का नेता बनाया जा सकता है.

आतिशी या फिर गोपाल राय में से किसको मिलेगी जिम्मेदारी?

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी और पूर्व मंत्री गोपाल राय दोनों ही वरिष्ट नेता हैं. दोनों ही नेताओं के पास अच्छा राजनीतिक अनुभव है. आतिशी सीएम का पद संभाल चुकी हैं. गोपाल राय पार्टी के पुराने नेता रहे हैं और फिर एक बार बाबरपुर सीट से चुनाव जीतकर आए हैं. लगातार पार्टी के संगठन की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. यही कारण है कि इन दोनों नामों कि चर्चा खूब हो रही है.

संजीव झा पर टिकी निगाहें

दिल्ली के बुराड़ी सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा भी विपक्ष के नेता बनाए जा सकते हैं. संजीव झा लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं और नॉर्थ दिल्ली में पार्टी को मजबूत किया है. इस बार पार्टी उनपर बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. सजीव झा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भी है. इसके अलावा तुगलकाबाद से विधायक सहीराम पहलवान भी अनुभवी नेता हैं लेकिन पार्टी किसी अनुभवी राजनीतिक चेहरे को ही ये पद देना चाहती है. अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी क्या निर्णय लेती है.

यह भी पढ़ें.. 2% के खेल से कैसे केजरीवाल हुए फेल? बीजेपी ने जीती 48 सीटें

यह भी पढ़ें.. Delhi Result : दिल्ली के बाद पंजाब में भी आप को हिला सकती है बीजेपी, मिलने लगे संकेत

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel