24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rain Alert in Gujarat: अगले 7 दिन तक बारिश होगी गुजरात में, स्कूल बंद, अलर्ट जारी

Rains Alert in Gujarat: गुजरात में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. अगले 7 दिन तक बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

Rain Alert in Gujarat: गुजरात में बारिश का तांडव जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान की वजह से शुक्रवार को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. विभाग के अनुसार, जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, स्वर्का में भी बहुत तेज बारिश देखने को मिल सकती है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि आने वाले 7 दिनों तक गुजरात में बारिश की संभावना है. गुजरात के कच्छ, मोरबी, जामनगर, द्वारका में 30 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़ में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शेष सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

अलर्ट के बीच स्कूल बंद

मौसम विभाग की ओर से 2 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कच्छ, मोरबी, जामनगर और द्वारका के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम को देखते हुए प्राइमरी-सेकंडरी स्कूलों और कॉलेजों में को बंद कर दिया गया है.

वडोदरा में स्थिति हो रही है सामान्य

गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के कारण विश्वामित्री नदी के उफान पर थी जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ गई थी, लेकिन अब शहर के अधिकांश हिस्सों से पानी कम होता नजर आ रहा है. लोग आसानी से आवागमन कर सकते हैं. वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) ने बताया कि शहर से होकर बहने वाली विश्वामित्री नदी अपने उच्चतम स्तर 37 फुट (जो कि खतरे के निशान से 12 फुट ऊपर है) पर बह रही थी, लेकिन अब यह 31 फुट पर बह रही है.

Read Also : Rain Alert: पानी-पानी गुजरात, 4 घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश, तीन दिनों में 26 मौतें

बारिश से संबंधित घटनाओं में 26 की मौत

गुजरात में गुरुवार को बारिश कम हुई. प्रदेश में बुधवार तक, बारिश से संबंधित घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 18,000 से अधिक लोगों को स्थानांतरित किया गया है. लगभग 1,200 लोगों को बचाया गया है. सुरक्षाबलों ने कुछ लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
(इनपुट पीटीआई)

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel