23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Haryana Politics: हरियाणा में नयी सरकार बनते ही अनिल विज ने बदली ‘एक्स’ प्रोफाइल, जानें क्यों हैं नाराज

Haryana Politics: हरियाणा की राजनीति में चंद घटों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कुछ घंटे बाद बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में खट्टर तो शामिल हुए, लेकिन खट्टर सरकार में गृह मंत्री रहे अनिल विज समारोह से दूर रहे. ऐसी खबर है कि विज नयी सरकार से खुश नहीं हैं. उन्होंने एक्स पर अपनी प्रोफाइल भी बदल ली है.

नायब सैनी की शपथ ग्रहण समारोह से विज गायब, खट्टर का दावा कैबिनेट मंत्री में उनका भी था नाम शामिल

Haryana Politics: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अनिल विज मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अनुसार, विज को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना था. इससे पहले दिन में, हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री विज भाजपा विधायक दल की उस बैठक से नाराज होकर चले गए थे, जिसमें सैनी को नेता चुना गया था. पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या विज का नाम उपमुख्यमंत्री पद की दौड़ में था, तो उन्होंने कहा, मंत्रियों को आज शपथ लेनी थी और उनका (विज का) नाम उस (सूची) में था. लेकिन वह नहीं आ सके. यह पूछे जाने पर कि क्या विज नाराज हैं, उन्होंने कहा, अनिल विज हमारे वरिष्ठ सहयोगी हैं… वह कभी-कभी नाराज हो जाते हैं, लेकिन बाद में सामान्य हो जाते हैं.

Nayab Singh Saini 2
Haryana politics: हरियाणा में नयी सरकार बनते ही अनिल विज ने बदली 'एक्स' प्रोफाइल, जानें क्यों हैं नाराज 3

विज पहले भी हो चुके हैं नाराज, फिर चीजें सामान्य हो गईं

खट्टर ने कहा कि पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जब विज किसी बात पर नाराज हो गए लेकिन बाद में चीजें सामान्य हो गईं. उन्होंने कहा, मैंने उनसे बात की. उन्होंने कहा कि उनका (शपथ ग्रहण समारोह में) आने का मन नहीं है. हम उनसे बात करेंगे. नायब सैनी जी भी उनसे बात करेंगे.

2014 में विज थे मुख्यमंत्री पद की रेस में थे शामिल

वर्ष 2014 में भी, जब हरियाणा में भाजपा के अपने बल पर सत्ता में आने के बाद विज मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे थे, तो पार्टी ने इस पद के लिए खट्टर को चुना था जो पहली बार विधायक चुने गए थे. विज के पास खट्टर मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य विभाग भी था. वह, पहले भी कई बातों पर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं.

विज ने एक्स पर बदली प्रोफाइल

हरियाणा में नयी सरकार बनने के बाद अनिल विज ने एक्स पर अपनी प्रोफाइल भी बदल ली है. उन्होंने गृह और स्वास्थ्य मंत्री के आगे एक्स लगा लिया है.

Also Read: मनोहर लाल खट्टर को लेकर बीजेपी का प्लान ‘बी’, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel