24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसानगर : लाठी-डंडे से पिटाई कर युवक की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

बिरसानगर थानांतर्गत हुरलुंग में लाठी-डंडा और ईटा से हमला कर राजू (30) की हत्या कर दी गयी. राजू के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाया गया. पुलिस ने राजू के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

Jamshedpur murder news: Jamshedpur के बिरसानगर थानांतर्गत हुरलुंग में लाठी-डंडा और ईटा से हमला कर राजू (30) की हत्या (Murder)कर दी गयी. राजू के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाया गया. पुलिस ने राजू के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए Mgm Medical collage भेज दिया गया. घटना मंगलवार की है. बिरसानगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजू संभवत: चाईबासा का रहने वाला था. वर्तमान में वह हुरलुंग में हुसैन महतो के घर पर किरायेदार के रूप में रह रहा था. वह हुरलुंग में ही ईंट भट्टा में मजदूरी का काम करता था. मंगलवार को उसका शव उसके ही घर के पास लावारिस हालत में पाया गया. उसके बाद उसके गांव के लोगों ने इसकी जानकारी बिरसानगर पुलिस को दी. इसके बाद बिरसानगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बिरसानगर थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि राजू मूल रूप से कहां का रहने वाला है उसके बारे में पक्की जानकारी नहीं मिली है. लेकिन यह बताया जा रहा है कि वह चाईबासा का रहने वाला है. राजू किराये के मकान में अकेला ही रहता था. पूछताछ के दौरान जब इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली तो पुलिस ने राजू के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पत्नी की हो चुकी है मौत :
राजू की पत्नी की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. पत्नी की मौत के बाद वह अकेला ही घर में रहता था. मिली जानकारी के अनुसार राजू का हुरलुंग के ही किसी महिला के साथ अवैध संबंध(illicit relation) था. गांव के कुछ लोगों ने उसे महिला के साथ कुछ गलत करते हुए देख लिया था. इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक को भी पूछताछ के लिए हिरासत (custody) में लिया है. इसके अलावे पुलिस महिला के परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शक के आधार पर भी दो- तीन युवकों को थाना लेकर आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel