23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, हर जिले में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र

Aadhaar Card: यूआइडीएआइ ने झारखंड के हर जिले में आधार सेवा केंद्र खोलने का फैसला लिया है. अब लोगों को आधार संबंधी काम के लिए रांची, धनबाद और जमशेदपुर नहीं आना होगा. सभी अपने जिले में ही आधार से जुड़े काम पूरे कर सकते हैं. इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी.

आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अब आधार कार्ड संबंधित काम कराने के लिए लोगों को रांची, जमशेदपुर और धनबाद जाने की जरूरत नहीं होगी. सभी लोग अपने ही जिले में आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े काम करवा सकते हैं. जानकारी के अनुसार, राज्य के प्रत्येक जिले में आधार सेवा केंद्र खोला जाएगा, जिससे लोगों को इससे संबंधित काम करवाने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही लोगों के समय और पैसों की भी बचत होगी. यूआइडीएआइ (UIDAI) ने यह फैसला आधार को लेकर लोगों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए लिया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आधार का काम कराना हुआ आसान

हर जिले में आधार सेवा केंद्र खुलना उन लोगों के लिए खुशखबरी है, जिन्हें इसमें सुधार या कुछ बदलाव करवाना है. क्योंकि अब वे अपने जिला मुख्यालय में ही आधार का काम आसानी से करवा लेंगे. यह फैसला यूआइडीएआइ ने लोगों को सहूलियत देने के लिये लिया है. रांची में रातू रोड़ स्थित गैलेक्सिया मॉल और कांटाटोली के पास मौजूद इस्टेट प्लाजा में आधार सेवा केंद्र खोला गया है.

क्या होगा फायदा

बता दें कि झारखंड के हर जिले में आधार सेवा केंद्र खोलने का सबसे बड़ा फायदा होगा कि लोग अपने जिले में ही आधार कार्ड से संबंधित सभी सेवाएं आसानी से ले सकेंगे. इसके लिए उन्हें अतिरिक्त समय निकालकर और ज्यादा पैसे खर्च कर दूसरे शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. ऐसे में लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी. साथ ही कई बार देखा जाता है कि दूसरे शहर से आने वाले लोगों को आधार सेवा केंद्र के लोकेशन की जानकारी नहीं होती है. इस स्थिति में उन्हें काफी परेशानी होती है और उनका वक्त भी बर्बाद होता है.

पूरे हफ्ते होगा काम

जानकारी के मुताबिक, आधार से जुड़े काम बैंक या अन्य जगहों पर केवल कार्यालय अवधि के दौरान ही किये जाते हैं. जबकि आधार सेवा केंद्र में लोग आधार का काम पूरे हफ्ते यानी सातों दिन करवा सकेंगे. इनमें आधार में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के आधार कार्ड में फिंगर प्रिंट बदलाव, नाम या जन्मतिथि में सुधार, फोटो अपडेट, पता बदलवाने संबंधित सभी काम किये जाते हैं.

इसे भी पढ़ें

रांची आयेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली का समय बदला, जानें नयी तारीख और जगह

Naxal News: ओपेन जेल में रहेगी सरेंडर करने वाली नक्सली सुनीता मुर्मू, मिलेंगे कई लाभ

गुमला में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत, सदर अस्पताल में दहाड़ें मारकर रोये परिजन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel